scorecardresearch
 

डोर्नियर दुर्घटना : लापता महिला का शव बरामद

नौसेना के दुर्घटनाग्रस्त डोर्नियर विमान के मलबे से गुरुवार को लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का शव बरामद किया गया जबकि दूसरा अधिकारी अब भी लापता है. गोवा के तट पर उड़ान भरने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नौसेना के दुर्घटनाग्रस्त डोर्नियर विमान के मलबे से गुरुवार को लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का शव बरामद किया गया जबकि दूसरा अधिकारी अब भी लापता है. गोवा के तट पर उड़ान भरने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Advertisement

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी. के. शर्मा ने नई दिल्ली में बताया कि लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का शव विमान के मलबे से बरामद किया गया है. शव को गोवा ले जाया जा रहा है. पर्यवेक्षक शेखावत ने गणतंत्र दिवस पर पहली बार संपूर्ण महिला दस्ते की मार्च में हिस्सा लिया था. आईएनएस माकर ने 50...60 मीटर की गहराई पर स्कैन सोनार का उपयोग कर बड़े धातु का पता लगाया था.

बाद में जांच में यह वस्तु डोर्नियर विमान का एक हिस्सा निकला. समुद्री निगरानी पोत मंगलवार की रात गोवा के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना के करीब एक घंटे बाद कमांडर निखिल कुलदीप जोशी को मछली मारने वाली नौका ने बचाया था. जोशी को 4000 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था. वर्तमान में राहत एवं बचाव कार्य में तटरक्षक बल के दो पोतों सहित 12 पोत और चार विमान शामिल हैं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement