गोवा में 24 मार्च को क्रैश हुए नौसेना के डोर्नियर विमान का सर्च ऑपरेशन शुक्रवार को पूरा हो गया. सर्च टीम ने लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी का शव बरामद कर लिया. उनके शव को गोवा ले जाया जा रहा है. इस विमान के मलबे से लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का शव पहले ही बरामद हो चुका है.
डोर्नियर दुर्घटना : लापता महिला का शव बरामद
मंगलवार को गोवा के तट पर उड़ान भरने के दौरान यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे के बाद से ही लेफ्टिनेंट नागौरी लापता थे और उन्हें खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा था. सर्च टीम ने डोर्नियर का फ्लाइट रिकॉर्डर भी बरामद किया है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं.