विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें इस बात का जिक्र है कि बलूचिस्तान के विद्रोहियों को भारतीय एजेंसी रॉ पर्दे के पीछे से समर्थन देती है.
कार्रवाई के बिना नहीं होगी बातचीत
शशि थरूर ने बलूचिस्तान मामले में साफ कहा है इस संबंध में भारत को अभी तक कोई डोजियर प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत स्थिर पाकिस्तान चाहता है. विदेश्ा राज्य मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक पाकिस्तान 26/11 हमलों पर कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक उसके साथ समग्र वार्ता की कोई गुंजाइश नहीं है.
खिलाडि़यों पर भारत ने किया था हमला: पाक
भारत-पाकिस्तान के साझा बयान में बलूचिस्तान का जिक्र अब केन्द्र सरकार के गले की हड्डी बनता जा रहा है. पाक मीडिया में खबर है कि भारत को जो दस्तावेज सौंपे हैं, उनमें इस बात का जिक्र है कि बलूचिस्तान के विद्रोहियों को भारतीय एजेंसी रॉ पर्दे के पीछे से समर्थन देती है. खबर के मुताबिक डोजियर में बुग्ती नेता का रॉ के लोगों से मिलने-जुलने की तस्वीरें भी हैं. इसके साथ ही डोजियर में कहा गया है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला हिंदुस्तान की साजिश थी. हालांकि विदेश मंत्रालय ने खबरों का पुरजोर खंडन किया है.
पाक मीडिया की खबरों से मचा बवाल
यही नहीं मनावां पुलिस एकेडमी पर हुए हमले में भी भारत का ही हाथ बताया गया है. दूसरी तरफ, बीजेपी समेत कई राजनीतिक पार्टियां साझा बयान में बलूचिस्तान के जिक्र पर पहले ही केन्द्र से जवाब मांग रही हैं. ऊपर से पाक मीडिया की इन खबरों ने मामले को और भी गरमा दिया है.