दिल्ली के उत्तमनगर के बिंदापुर में डबल मर्डर का मामला सामना आया है. पुलिस को 27 साल की एक महिला और उसकी 6 साल की बच्ची की लाश मिली है. महिला के पति को घायल अवस्था में दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये वारदात नन्हे पार्क मटियाला के मकान नंबर ए 58 के तीसरी मंजिल पर हुई है. घायल व्यक्ति का नाम असित सेन है और उसकी पत्नी का नाम बुला सेन है जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, उन्हें झगड़े की फोन कॉल आई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर उन्हें दोनों की लाश मिली. दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. महिला और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, घर में पश्चिम बंगाल के असित सेन अपनी पत्नी बुला सेन और छह साल की बेटी के साथ किराए पर रहते थे और देर रात घर से झगड़े की आवाजें आई थीं, लेकिन कोई नहीं जानता कि ये पति-पत्नी का झगड़ा था या कुछ और. असित सेन को बुरी तरह से जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह कुछ भी कह पाने की हालत में नहीं हैं. जबकि डबल मर्डर पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.