दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर उनकी लाश दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. घटना के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल लिया है. हालांकि, उसे अपने किए पर जरा भी अफसोस नहीं है.
केवल पार्क के बी-ब्लॉक में मकान नंबर 21 में रहने वाले शख्स अजीत पर डबल मर्डर का आरोप है. अजीत अपनी बीवी शालिनी और ढाई साल की बेटी वंशिका के साथ इसी मकान में रह रहा था. शनिवार रात करीब 11 बजे आदर्श नगर थाने की पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. कॉल करने वाले ने खुद को कातिल बताया.
पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान नंबर 21 के नीचे एक महिला की लाश पड़ी थी, लाश के पास खून बिखरा हुआ था. लाश के नजदीक खड़ा शख्स अजीत बार-बार कह रहा था कि महिला का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसने खुद किया है. कातिल ने दूसरी लाश का भी पता दिया जो मकान के दूसरे फ्लोर पर पड़ी थी. बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई थी.
क्यों हुई हत्या?
अजीत और शालिनी की 2010 में शादी हुई थी लेकिन एक साल के अंदर ही नौबत लड़ाई झगड़े से तलाक तक पहुंच गई. शादी के बाद से ही अजीत और शालिनी में लड़ाई झगडा होने लगा. शालिनी की एक रिश्तेदार के मुताबिक अजीत दहेज की मांग करता था. अदालत के दखल पर दोनों फिर साथ रहने लगे, लेकिन शनिवार रात एक बार फिर अजीत और शालिनी में लड़ाई हुई. जिसके बाद अजित ने पहले शालिनी की गला दबा कर हत्या कर दी. उसके बाद अजीत ने बेटी वंशिका की भी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अजीत ने शालिनी की लाश को दूसरे मंजिल से नीचे फेंक दिया.
शालिनी के परिजन इस पूरे मामले को दहेज हत्या का मामला बता रहे हैं. उनका कहना है कि आए दिन शालिनी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था.
पुलिस ने दानों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की एसडीएम जांच होगी.