सिर्फ़ एक घंटे के लिए मां घर से बाहर निकली, इतनी ही देर में बेटे और बेटी का क़त्ल हो गया. थर्रा देने वाली ये वारदात बीती रात दिल्ली के रंजीत नगर में हुई. इस दोहरे क़त्ल के पीछे क्या मकसद हो सकता है इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
हत्या के सिलसिले में पुलिस पीड़ितों के चचेरे भाईयों से पूछताछ कर रही है. विशाल और शिवानी की मां की माने तो रात करीब पौने आठ बजे वो किसी काम से बाहर गईं थी. उस वक्त दोनों घर में अकेले थे. लेकिन जब घंटे भर बाद वो घर लौटीं तो विशाल और शिवानी घर में खून से लथपथ पड़े थे. शिवानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि विशाल ने अस्पताल ले जाते वक्त.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि इसबीच घर में कौन आया? 1 घंटे में क्या-क्या हुआ? विशाल और शिवानी की हत्या किसने की? दोनों की हत्या का मकसद क्या था लूटपाट या रंजिश? भाई और बहन का क़त्ल किसने किया, क्यों किया, इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता. लेकिन घर की हालत देखकर पुलिस को क़त्ल के पीछे लूटपाट का शक हो रहा है.
हालांकि पुलिस को अभी कोई सुराग़ नहीं मिला है. शिवानी और विशाल के पिता अजय भाटिया, होटल कारोबारी हैं. मामला हाईप्रोफाल है इसलिए पुलिस बिना किसी नतीजे पर पहुंचे कुछ बोलने से बच रही है.