हिमाचल प्रदेश और अन्य पर्वतीय इलाकों में भी सवेरे से लगातार भारी बर्फबारी दर्ज की गई. शिमला और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट हुई है. शिमला में 18 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया.
जबकि कुफरी, फागू, नरकंडा, खारापत्थर चोपाल, हरिपुरधर और नौराधर में 20 से 35 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया. उत्तराखंड के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में भी बर्फबारी हुई . इनमें बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री जैसे पर्यटन स्थल शामिल हैं.
Temperature dips in Shimla (Himachal Pradesh) as the city receives heavy snowfall. pic.twitter.com/WsXpGuDmkO
— ANI (@ANI_news) February 8, 2016
दिल्ली के तापमान में भी गिरावट हुई और राजधानी में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ाने प्रभावित हुई हैं. दृश्यता 75 मीटर से भी कम बताई जा रही है.
Dense fog seen in Delhi. pic.twitter.com/iZ3k4PEhdd
— ANI (@ANI_news) February 8, 2016
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारीFlight services affected at Delhi Airport due to fog conditions, visibility below 75 metres. pic.twitter.com/wtQto6Frj0
— ANI (@ANI_news) February 8, 2016
Cold wave conditions in Rajouri (J&K) as snowfall hits the region. pic.twitter.com/dDK2Z10RMA
— ANI (@ANI_news) February 8, 2016
श्रीनगर में तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 0.2 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 1.8 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं गुलमर्ग में तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. लेह राज्य में सबसे ठंडा क्षेत्र रहा जहां पर न्यूनतम तापमान शून्य से 8.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. राजधानी दिल्ली और देहरादून सहित उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में ठंड बढ़ गई है.