कभी पंखे से झूलती लाश तो कभी आग में झुलसा देह. खून से लथपथ शरीर और दर्द में सिमटती चीख. एक ऐसी दास्तान जो बीते 55 साल से बरबस चली आ रही है. दहेज के नाम पर कानून तो खूब बने, उनमें संशोधन भी हुआ. लेकिन हालात हैं जो बदलते नहीं और दौलत की भूख है जो बहू को बेटी मानती नहीं. इस ओर हाल के वर्षों में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिसने राजनेताओं के घरानों को भी खूनी रंग में रंग दिया. हैवानियत की हदें इस कदर पार की गईं कि होश फाख्ता हो जाएं.
दहेज प्रताड़ना से जुड़े चर्चित केस
1. गाजियाबाद: बहू की मौत के मामले में फंसे बीएसपी विधायक
बीएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप, उनकी पत्नी और बेटे सागर कश्यप को गाजियाबाद पुलिस ने 7 अप्रैल 2015 को हिमांशी की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उन्होंने बहू के साथ कभी कुछ गलत नहीं किया है. गौरतलब है कि हिमांशी की शादी बीएसपी के राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप के बेटे सागर से हुई थी. हिमांशी का शव गाजियाबाद में उनके घर के बाथरूम से बुधवार सुबह मिला था. बताया जा रहा है कि हिमांशी ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. लेकिन, उसके घरवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
2. दिल्ली: मॉडल की संदिग्ध मौत, पति पर दहेज हत्या का आरोप
मार्च 2016 में दिल्ली के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी में एक घर से 25 साल की एक मॉडल की लाश मिली है. संदिग्ध मौत की शिकार मॉडल की शिनाख्त प्रियंका कपूर के रूप में हुई है. प्रियंका के परिवार वाले उसकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रियंका के पति नितिन चावला को गिरफ्तार कर लिया. नवीन पर आईपीसी की धारा 304 बी (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है.
3. दिल्ली: दहेज से जुड़े मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने नवंबर 2013 में कांग्रेस के पूर्व विधायक शादीराम, उनकी पत्नी और बेटे को दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार किया था. उनकी बहू संदिग्ध परिस्थितियों में नॉर्थ वेस्ट दिल्ली स्थित घर में फंदे से लटकती पाई गई थी.
4. यूपी: बीएसपी विधायक की बेटी की मौत का मामला
नबंवर 2014 में सहारनपुर में एक सरकारी अधिकारी की पत्नी की लाश घर के बाहर मिली थी. महिला के पिता और पूर्व बसपा विधायक विजय पाल सिंह ने बेटी के पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया था. चर्चा थी कि शादी के वक्त विजय पाल सिंह ने 2 करोड़ रुपये दहेज देने का वादा किया था. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 498, 404, 304B और दहेज निषेध कानून की धारा 3/4 के तहत ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
5. हैदराबाद: बहू और पोतों की संदिग्ध मौत पर फंसे कांग्रेस के पूर्व सांसद
पूर्व कांग्रेसी सांसद सिरसिला राजैया को नवंबर 2015 में हैदराबाद स्थित उनके आवास में बहू और तीन पोतों की रहस्यमय मौत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. कांग्रेस ने 21 नवंबर 2015 को होने जा रहे वारंगल लोकसभा उपचुनाव के लिए राजैया को उम्मीदवार बनाया था लेकिन घटना के बाद उन्हें हटा दिया गया. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 306 और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत केस दर्ज किया गया.
6. एमपी: दहेज प्रताड़ना के मामले में पूर्व विधायक के बेटे पर केस
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमलानगर में पुलिस ने सितंबर 2010 में पूर्व विधायक परशुराम सिंह भदोरिया के बेटे अमित सिंह के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया था. अमित पर आरोप था कि वह दहेज के लिए पत्नी वंदना को प्रताड़ित करता था. जिससे परेशान को 8 अगस्त 2010 को वंदना ने आत्महत्या कर ली.
7. ओडिशा: विधायक की पत्नी पर दहेज हत्या का आरोप
सितंबर 2014 में ओडिशा के खड़ालपारा में विधायक रमेश पाटुआ की पत्नी को बहू की संदिग्ध मौत के मामले में दहेज प्रताड़ना का आरोपी बनाया गया था. एफआईआर के मुताबिक, विधायक के बेटे बिकाश दर्जी की शादी रीना नाम की लड़की से साल 2009 में हुई थी. रीना की मौत के बाद उसकी मां ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था, जिसमें बेटी के पति बिकाश, उसकी ननद और सास को नामजद किया गया था.