पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जा चुका है. शोक की इस बेला में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और तीनों सेना प्रमुखों ने कलाम को श्रद्धांजलि दी. हवाई अड्डे से पार्थिव शरीर को सीधे डॉ. कलाम के सरकारी आवास 10 राजाजी मार्ग ले जाया गया है, जहां उन्हें अंतिम नमन किया जा रहा है.
डॉक्टर कलाम के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से गुवाहाटी से दिल्ली लाया गया. विमान 12:10 बजे दिल्ली पहुंचा. सूत्र बता रहे हैं डॉ. कलाम का गुरुवार को रामेश्वरम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इस बीच, 10 राजाजी मार्ग पर पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. कई केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत बड़ी संख्या में वीआईपी वहां मौजूद हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पत्नी गुरशरण कौर के साथ पूर्व राष्ट्रपति को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं, वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अमित शाह भी नम आंखों के साथ 10 राजाजी मार्ग पहुंचे. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव और धर्मेंद्र यादव भी अंतिम दर्शन के लिए आए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और एलजी नजीब जंग ने भी अंतिम दर्शन किए. देखें, LIVE टीवी...
शाम तीन बजे के बाद से आम लोगों को भी अंतिम दर्शन का मौका दिया जाएगा. डॉ. कलाम के निधन पर पूरा देश गम में डूबा हुआ है. सात दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है, लेकिन सरकारी कार्यालयों को छुट्टी नहीं दी गई है.
कलाम के आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा
पूर्व राष्ट्रपति कलाम के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अंतिम दर्शन को आने वाले लोगों की भीड़ के मद्देनजर आम लोगों के लिए अलग से गेट बनाया गया है. पहले से मौजूद सुरक्षा बलों के अतिरिक्त सशस्त्र बलों के कर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है.
रामेश्वरम में अंतिम संस्कार
सरकार डॉ. कलाम के घरवालों से लगातार संपर्क में है. उनके गृहनगर रामेश्वरम में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रधानमंत्री भी रामेश्वरम जा सकते हैं.
सोमवार को शिलॉन्ग में IIM के कार्यक्रम के दौरान डॉ. कलाम को दिल का दौरा पड़ा था. शिलॉन्ग के बेथनी अस्पताल के डॉक्टरों ने बयान जारी कर बताया कि अस्पताल लाए जाने के समय पूर्व राष्ट्रपति सांसे बंद थी. उनका निधन 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ. मिसाइल कार्यक्रम के जनक तबीयत बिगड़ने के दौरान आईएमएम के कार्यक्रम में पृथ्वी पर लेक्चर दे रहे थे.
दिल्ली के कुछ प्राइवेट स्कूल डॉ. कलाम के निधन के शोक में सोमवार को बंद रहेंगे.