डॉक्टर आर. सी. डेका एम्स के नए डायरेक्टर होंगे. ईएनटी विभाग के हेड डॉ. डेका अगले पांच साल तक एम्स का कामकाज देखेंगे.
इस पोस्ट पर नियुक्ति को लेकर पिछले नौ महीने से विवाद चल रहा था. पिछले साल जुलाई में डॉ. पी. वेणुगोपाल के रिटायर हो जाने के बाद से यह पोस्ट खाली थी और इस पर विवाद चल रहा था.