scorecardresearch
 

आधे फीसदी से भी कम कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर, 2.75% मरीज ICU में: डॉ हर्षवर्धन

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि आज देश 3 लाख पीपीई किट का रोजाना उत्पादन कर रहा है और 42 लाख पीपीई किट अलग-अलग राज्यों को बांटने के लिए जा चुके हैं. अभी देश में 71.42 लाख एन-95 मास्क उपलब्ध हैं और देश में बांटने के लिए जा चुके हैं.

Advertisement
X
देश में अब रोजाना एक लाख कोरोना टेस्ट की क्षमता है (फोटो-पीटीआई)
देश में अब रोजाना एक लाख कोरोना टेस्ट की क्षमता है (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

  • 3 लाख पीपीई किट का रोजाना उत्पादन: स्वास्थ्य मंत्री
  • कोराना से मृत्युदर 3.2%, दुनिया का आंकड़ा 7 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश भर में इस वक्त कोरोना वायरस के कुल 74 हजार 281 मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 24,386 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से अब तक 2,415 लोगों की मौत हो चुकी है.

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में आज 32.8 प्रतिशत की दर से लोग कोरोना बीमारी से ठीक हो रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 11.9 प्रतिशत रही है, जबकि पिछले तीन सप्ताह में रिकवरी रेट 12.6 फीसदी थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों की मृत्युदर 3.2 प्रतिशत है, जबकि दुनिया में आंकड़ा 7 फीसदी है.डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में इस वक्त 900 कोविड- 19 अस्पताल हैं. इन अस्पतालों की बेड क्षमता 1 लाख 79 हजार 882 है. देश में 900 कोविड- 19 अस्पतालों के अलावा 2040 कोविड हेल्थ केंद्र हैं, जहां पर बेड क्षमता 1, 29, 679 है.

Advertisement

आधे फीसदी से भी कम मरीज वेंटिलेटर पर

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के कुल मरीजों में मात्र 0.37 प्रतिशत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. जबकि 1.89 प्रतिशत पेशेंट ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. 2.75 प्रतिशत मरीज आईसीयू में हैं.

3 लाख पीपीई का रोजाना उत्पादन

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि आज देश 3 लाख पीपीई किट का रोजाना उत्पादन कर रहा है और 42 लाख पीपीई किट अलग-अलग राज्यों को बांटने के लिए जा चुके हैं. अभी देश में 71.42 लाख एन-95 मास्क उपलब्ध हैं और देश में बांटने के लिए जा चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

अब 1 लाख रोजाना टेस्ट की क्षमता

अभी देश में लगभग 492 लैब जिनमें 352 सरकारी और 140 निजी लैब हैं, जहां से लगभग 90 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं. अब देश 1 लाख टेस्ट रोजाना कर सकता है, 12 मई को 94708 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.

Advertisement
Advertisement