हेलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी का अंतिम संस्कार दक्षिणी आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में उनके गृह नगर पुलिवेंदाला में संभवत: कल किया जाएगा. आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव रमाकांत रेड्डी ने आज यहां बताया कि दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार संभवत: कल उनके गृहनगर में किया जाएगा.
मुख्यमंत्री कल हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे से सुबह साढ़े आठ बजे चित्तूर के लिए रवाना हुए थे. रवाना होने के एक घंटे बाद ही हेलीकाप्टर का रेडियो संपर्क टूट गया और वह लापता हो गया. सघन खोजबीन के बाद हेलीकाप्टर को लापता होने के 23 घंटे बाद आज सुबह कुरनूल के 49 नाटिकल मील पूर्व में एक पहाड़ी से खोज निकाला गया.
रमाकांत रेड्डी ने बताया कि हेलीकाप्टर के मलबे से मुख्यमंत्री और चार अन्य के जले हुए शव मिले हैं.