scorecardresearch
 

ग्लोबल वार्मिंग संधि का मसौदा तैयार

संयुक्त राष्ट्र के मौसम प्रतिनिधियों ने ग्लोबल वार्मिंग संधि का अपना पहला प्रारूप तैयार कर लिया, जिसमें सभी खामियों को दूर करने की कोशिश की गई है.

Advertisement
X

संयुक्त राष्ट्र के मौसम प्रतिनिधियों ने ग्लोबल वार्मिंग संधि का अपना पहला प्रारूप तैयार कर लिया, जिसमें सभी खामियों को दूर करने की कोशिश की गई है.

दो हफ्ते तक चली बातचीत के बाद औद्यौगिक और उभरते हुए राष्ट्रों के बीच ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के मुद्दे को लेकर खाई साफ तौर पर दिखाई दी. छह महीनों में आने वाले अंतिम नतीजों में विकसित और विकासशील देशों समेत विश्व स्वास्थ्य के संदर्भ में भविष्य के विकास के काम का निर्धारण किया जाएगा. हालांकि कुछ मूलभूत मुद्दे अभी भी अछूते रह गए हैं.

आधिकारिक और पर्यावरण कार्यकर्ता दिसंबर में डेनमार्क में होने वाले बड़े सम्मेलन के लिए तैयार किए जा रहे प्रारूप को बातचीत के आधार पर मानने पर सहमत हो गए हैं.

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर दुनियाभर के नेता इस साल कई बार मिलेंगे. इसकी शुरुआत अगले महीने प्रस्तावित मौसम बदलाव विषय पर जी8 की बैठक से होगी. संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण बदलाव के वरिष्ठ अधिकारी युवो डी बोर ने कहा कि वह कापेनहेगन में होने वाली संधि में किसी महत्वाकांक्षी निष्कर्ष को लेकर आश्वस्त हैं. हालांकि इसमें कुछ कमियां हैं और उन्हें बाद में दूर कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement