सरहदों की मर्यादा तोड़ने का चीन को मिलेगा जवाब. लद्दाख का माउंट ग्या इलाका या उत्तर-पूर्व के किसी हिस्से में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चीन का कोई दखल.
भारत को हल्के में ना ले चीन
लद्दाख के माउंट ग्या इलाके में चीनी सेना की नाजायज हरकत की खबर के बाद सुरक्षा पर कैबिनेट कमिटी की तत्काल बैठक औऱ सेना के महकमे में हलचल चीन के लिए संकेत है कि भारत को हल्के में ना ले चीन. चीन क्या सोच कर ये सब कर रहा है? चीन क्या ये समझ बैठा है कि उसकी नाजायज हरकत पर भारत में सब हाथ हाथ धरे बैठे रहेंगे.
चीन को जवाब देने की तैयारी
भारत में भी शुरु हो गई है चीन को जवाब देने की तैयारी. ड्रैगन की गर्दन मरोड़ने की तैय़ारी. वैसे चीन ने लद्दाख के करीब तक हाईवे तैयार कर लिया है और ये ही हालात अरुणाचल में भी है लेकिन भारत भी अब सीमा की सुरक्षा में कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं. थल सेनाध्यक्ष जेनरल दीपक कपूर दस और ग्यारह सितंबर को लद्दाख का दौरा करने जा रहे हैं औऱ उसके बाद औऱ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.