scorecardresearch
 

वसंत वैली स्कूल में ड्रामा फेस्टिवल की धूम

दिल्ली के मशहूर वसंत वैली जूनियर स्कूल में ड्रामा फेस्टिवल चल रहा है. स्कूल के 25 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा फेस्टिवल दो दिन और चलेगा. इसमें एनसीआर के 17 स्कूल शिरकत कर रहे हैं.

Advertisement
X
ड्रामा फेस्टिवल का एक सीन
ड्रामा फेस्टिवल का एक सीन

दिल्ली के मशहूर वसंत वैली जूनियर स्कूल में ड्रामा फेस्टिवल चल रहा है. स्कूल के 25 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा फेस्टिवल दो दिन और चलेगा. इसमें एनसीआर के 17 स्कूल शिरकत कर रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर के तमाम स्कूलों से आए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वसंत वैली जूनियर स्कूल के ड्रामा फेस्टिवल में सबका मन मोह लिया. वसंत वैली स्कूल ने अपनी शानदार कामयाबी के 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस फेस्टिव की थीम भी यही थी. इस मौके पर अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चों ने अपना टैलेंट दिखाया. वसंत वैली के स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस ने इसको और भी खास बना दिया.

वसंत वैली स्कूल की प्रिंसिपल के मुताबिक इस फेस्टिवल की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि अब दूसरे स्कूल इसमें हिस्सा लेने के लिए काफी पहले से इंतजार करते हैं.

इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले कुछ स्कूल के बच्चों ने दोस्ती पर नाटक का मंचन किया, तो किसी ने '25 साल बाद नारी की भूमिका' के बारे में बताया. एयरफोर्स स्कूल ने शेक्सपियर की कहानी पर ही ड्रामा परफॉर्म किया.

Advertisement

तीन दिनों तक चलने वाले इस ड्रामा फेस्ट‍िवल के दौरान डांस और म्यूजिक भरा यह पहला दिन आने वाले दिनों की मस्ती का बस एक ट्रेलर है.

Advertisement
Advertisement