scorecardresearch
 

द्रविड़ के नंबर तीन बल्लेबाज के तौर पर 9000 रन पूरे

भारत के चोटी के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 12वां रन बनाते ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे किये. वहीं उन्‍होंने गॉल मैदान पर एक अनोखा रिकार्ड बनाया. वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारत के चोटी के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 12वां रन बनाते ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे किये. वहीं उन्‍होंने गॉल मैदान पर एक अनोखा रिकार्ड बनाया. वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.

द्रविड़ अब तक 112 मैच की 181 पारियों में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिये उतरे हैं जिसमें उन्होंने 55.55 की औसत से 9000 रन बनाये हैं. इसमें 23 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं. उन्होंने अपना सर्वाधिक स्कोर 270 रन भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया. मिस्टर वॉर्लं के नाम से भी मशहूर द्रविड़ ने वैसे अब तक 140 टेस्ट मैच की 242 पारियों में 53.63 की औसत 11,425 रन बनाये हैं.

द्रविड़ वैसे दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैचों में 9000 रन पूरे किये हैं. रिकार्ड आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाप लीड्स में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले तक तीन नंबर तीन पर 104 मैच की 179 पारियों में 59.04 की औसत से 9447 रन बनाये हैं जिसमें 32 शतक भी शामिल हैं.

Advertisement

किसी एक नंबर पर सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए यह रिकार्ड बनाया है. तेंदुलकर अब तक 144 टेस्ट मैच की 222 पारियों में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिये उतरे जिसमें उन्होंने 57.19 की औसत से 11, 268 रन बनाये हैं.

द्रविड़ टेस्ट मैचों में अब तक 27 हजार से अधिक गेंद खेल चुके हैं. उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर के 27,002 गेंद खेलने के रिकार्ड को पीछे छोड़ा. इन दोनों के बाद सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस का नंबर आता है जिन्होंने लगभग 25 हजार गेंद खेली हैं.

क्रीज पर चट्टान की तरह डटे रहने के लिये मशहूर द्रविड़ की यह 140वें टेस्ट मैच की 242वीं पारी है जिसमें उन्होंने 11450 से अधिक रन बनाये हैं. उनका स्ट्राइक रेट लगभग 42 है.

Advertisement
Advertisement