भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के कारण आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 20 से बाहर हो गये हैं लेकिन तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले वीवीएस लक्ष्मण अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने में सफल रहे हैं.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद जारी आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में द्रविड़ छह पायदान फिसलकर 25वें स्थान पर चले गये हैं. द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 19 की औसत से केवल 95 रन बनाये थे.
इस बीच कोलंबो में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद 103 रन बनाकर भारत की जीत के नायक बने लक्ष्मण तीन पायदान उपर 12वें स्थान पर पहुंच गये हैं. हैदराबाद के इस कलात्मक बल्लेबाज को इस मैच में अर्धशतक और नाबाद शतक बनाने से 36 रेटिंग अंक का फायदा हुआ जिससे वह अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (761) भी हासिल करने में सफल रहे.
लक्ष्मण की तरह श्रीलंका के तिलन समरवीरा ने भी अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (748) हासिल की है और वह चार स्थान की छलांग लगाकर 14वें नंबर पर पहुंच गये हैं.
सहवाग ने इस श्रृंखला में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया जिससे वह गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 50 में जगह बनाने में सफल रहे. दिल्ली का यह क्रिकेटर अब सात पायदान की छलांग लगाकर 48वें स्थान पर पहुंच गया है.
इस श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में बाद संन्यास लेने वाले मुथैया मुरलीधरन को गेंदबाजों की सूची से हटा दिया गया है जिससे भारत के जहीर खान और हरभजन सिंह को एक एक स्थान का फायदा हुआ है. जहीर अब सातवें और हरभजन आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं. मुरलीधरन की जगह इंग्लैंड के ग्रीम स्वान तीसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं. स्वान ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था.
गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हैं.