दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हाउसिंग स्कीम के तहत आवंटित किए जाने वाले फ्लैटों के लिए ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी कर ली है. ड्रॉ के जरिए 5010 लोगों का राजधानी में एक अदद घर का सपना पूरा होने वाला है.
इन फ्लैटों के लिए तीन माह पहले साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. डीडीए के ये फ्लैट पीतमपुरा, द्वारका, पश्चिम विहार, दिलशाद गार्डन, वसंत कुजं, शालीमार बाग, सराय खलील, रोहिणी, लोकनायक पुरम आदि इलाकों में स्थित हैं. यह योजना 'फ्री होल्ड' के आधार पर है.
ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया दिन के 12 बजे शुरू की गई, जबकि कुछ ही समय में इसके नतीजे डीडीए की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे.