द डिफेंस रिसर्च डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने ऊंचाई और बर्फीले इलाके में तैनात सैन्यकर्मियों के लिए चिकन बिस्किट, थकान से राहत देने वाले तुलसी बार, प्रोटीन युक्त मटन बार बनाया है.
सरकार ने जानकारी दी कि डीआरडीओ ने भी विभिन्न पौष्टिक और प्रोटीन युक्त समृद्ध खाद्य पदार्थ विकसित किए है, जैसे- अंडे प्रोटीन बिस्कुट, आयरन और प्रोटीन युक्त खाद्य बार, प्रोटीन आधारित चॉकलेट और चिकन काटी रोल. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने लोकसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि डीआरडीओ में कोई खाद्य उत्पादन इकाई नहीं है, लेकिन इन उत्पादों के बाद, टेक्नोलॉजी को खाद्य उत्पादक उद्योगों को ट्रांसफर किया जाएगा, ताकि व्यापक स्तर पर उत्पादन किया जा सके.
भामरे ने बताया कि डीआरडीओ द्वारा सेना के लिए पोषणयुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण की दिशा में काम चल रहा है, जो उनकी जरूरतों को देखते हुए शुरू की गई है.