हैदराबाद में भीड़ भरे चारमीनार इलाके में डीआरडीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक नाबालिग ‘जेबकतरे’ ने कथित तौर पर तब चाकू घोंप दिया जब कुछ लोगों ने लड़के को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया.
पुलिस ने बताया कि कोरापुट स्थित डीआरडीओ इकाई के क्षेत्रीय निदेशक आर के सतपति को तुरंत एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा कि इस घटना का ‘डीआरडीओ मामले’ से कोई संबंध नहीं है.
एसीपी (चारमीनार खंड) डी वेंकट नरसाई ने बताया, ‘चार मीनार इलाके में खरीदारी के लिए आए सतपति पर एक नाबालिग जेबकतरे ने कथित तौर पर तब चाकू से हमला कर दिया जब कुछ लोग उसका पीछा कर रहे थे.’
शुरुआती जांच के आधार पर एसीपी ने कहा, ‘किशोर जेबकतरा व्हाइटनर सूंघने का आदी लगता है. चारमीनार इलाके के निकट कुछ लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ा और उसे पीटा. डीआरडीओ अधिकारी निकट ही खड़े थे और लड़का हमला कर भाग गया.’ पुलिस ने बताया कि लड़का फरार होने में कामयाब रहा और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘डीआरडीओ अधिकारी को तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.’ डीआरडीओ के जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि मिलिट्री एयरवर्दिनेस के क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक यहां दौरे पर थे. घटना का ‘डीआरडीओ मामले’ से लेना देना नहीं है.