लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अजीबोगरीब सलाह दी है. डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के कमिश्नर ऑफ पुलिस और आईपीएस अधिकारी कंकर प्रसाद बरुई ने लड़कियों की सलाह दी है कि वो छेड़छाड़ से बचने के लिए सभ्य कपड़े पहनें.
पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए आईपीएस अधिकारी ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली, जिसे लेकर लोगों में खासा गुस्सा है.
ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस तरह की सलाह दर्शाती है कि पुलिस की मानसिकता ऐसी है कि छेड़छाड़ के लिए पीड़ित महिलाएं ही जिम्मेदार होती हैं.
बरुई की फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है-
छेड़छाड़ से पार पाने के तरीके
1- सभ्य कपड़े पहनना.
2- अपने फोन में स्पीड डायल पर नंबर रखें.
3- आत्मरक्षा.
4- अपने आस-पास के लोगों से सतर्क रहें.
5- देर रात आने-जाने से बचें.
6- अगर संभव हो तो पेपेर स्प्रे रखें.
7- सभ्य आचरण करें.
8- ग्रुप में रहें.
9- भीड़ भरी बस और ट्रेन में ट्रैवल करने से बचें.
10- सुनसान जगहों पर जाने से बचें.
11- ऐसे रास्तों से चलें जहां लोगों का आना-जाना हो.
12- स्ट्रीट स्मार्ट बनें.