झारखंड के गया स्टेशन के निकट सोमवार रात माओवादियों की विस्फोट की साजिश का शिकार हुई भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के चालक सह चालक गार्ड और ट्रेन सुपरिटेन्डेन्ट को प्रतिकूल परिस्थितियों में पूरी निष्ठा से कर्तव्य के निर्वहन के लिये पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्री ममता बनर्जी ने भुवनेश्वर दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2443 के चालक ए के खालकू, सह चालक आर के सिंह को तीस तीस हजार रुपये और गार्ड आर मिंज तथा ट्रेन सुपरिटेन्डेन्ट ए सी ओझा को बीस बीस हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
सोमवार रात लगभग 12 बजे संदिग्ध माओवादियों द्वारा ट्रेन की पटरी पर किए गए विस्फोट के चलते झारखंड के गया स्टेशन के करीब भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और 10 डिब्बे पटरी से उतर गये थे. घटना में किसी को कोई चोट नहीं आयी. घटना के समय ट्रेन के चालक सह चालक और अन्य रेलकर्मियों ने पूरी समर्पण भावना ने अपना कर्तव्य निभाया जिसके लिये रेल मंत्री ने उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की.
माओवादियों ने सरकार द्वारा ‘आपरेशन ग्रीन हंट’ शुरू करने के खिलाफ बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के तीन जिलों में बंद का आह्वान किया है. समझा जाता है कि यह घटना इसी आंदोलन के तहत अंजाम दी गयी.