राष्ट्रीय राजधानी के चालक सावधान हो. एम्बुलेंस और दमकल वाहन जैसे आपात सेवा में लगे वाहनों को रास्ता नहीं देने पर उनकी खैर नहीं.
विशेष आयुक्त (यातायात) अजय चड्ढा ने बताया कि पुलिस आपात सेवा में लगे वाहनों को रास्ता नहीं देने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रही है. ऐसे चालकों को जुर्माना भरना होगा. उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि अभी यह नियम लागू नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा, ‘अभी तक इस जुर्म के लिये सजा का प्रावधान नहीं है. लेकिन अब नियम का उल्लंघन करने वाले को 100 रूपया जुर्माना देना होगा.’ चड्ढा ने कहा, ‘जब भी आपको पुलिस वाहन दमकल वाहन अथवा सायरन वाला ऐंबुलेंस दिखायी दे तो आपको सड़क के बांयी छोर पर वाहन को तब तक खड़ा रखना चाहिये जब तक आपात सेवा में लगा वाहन गुजर न जाय.’
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस इस बारे में वाहन चालकों को जागरूक करेगी और फिर नियम का उल्लंघन करने वाले को दंडित करेगी.