scorecardresearch
 

दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी, तापमान में गिरावट

राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती धूप से आज लोगों को उस समय थोडी राहत मिली जब दिल्ली और आसपास के इलाके में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य हो गया.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती धूप से आज लोगों को उस समय थोडी राहत मिली जब दिल्ली और आसपास के इलाके में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य हो गया.

Advertisement

बूदांबांदी से लोगों को गर्मी से निजात मिली वहीं तापमान में गिरावट देखने को मिली. पूर्वी दिल्ली में कई जगहों से ओले गिरने की खबर है.

पिछले कई दिनों से जारी प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. इस दौरान राजधानी में तापमान ने पिछले 52 सालों का रिकार्ड भी तोड़ दिया.

पिछले कई दिनों से तापमान 44 डिग्री के आसपास चल रहा था. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले कई महीनों तक प्रचंड गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है.

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को हल्की बारिश की संभावना पहले ही व्यक्त की थी. आईएमडी के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बताई गई थी.

रविवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्यिस रिकार्ड किया गया था.

Advertisement
Advertisement