हेरोइन तस्करी मामले में धरा गया आईपीएस रोज खुलासे कर रहा है. एटीएस की पूछताछ में उसने बताया कि वो ड्रग्स तस्करों के लाखों रुपए चोरी कर लेता था.
एटीएस उसके हर बयान की पुष्टि के लिए एनसीबी के अधिकारियो से पूछताछ कर रही है. हेरोइन तस्करी के आरोप में जब से साजी मोहन एटीएस के हत्थे चढ़ा है तब से रोजाना वो नए खुलासे कर रहा है. एटीएस की माने तो साजी ने अब अपनी चोरियां भी कुबूल करनी शुरू की है उसने अपने ताजा खुलासे में बताया है कि चंडीगढ़ में एक ड्रग तस्कर से जब्त करीब 13 लाख रुपये अपने पास रख लिए थे और उन पैसों से जमकर ऐश की थी.
एटीएस साजी के करीबी रहे सारे पुलिस अधिकारियो के साथ साथ चंडीगढ़ के नारकोटिक्स ब्यूरो के कर्मचारियो से ये भी जानने में जुट गई है कि साजी ने ड्रग्स हासिल करने के जो तीन तरीके एटीएस को बताये है वो सही है या नही. साजी ने कहा एटीएस को बताया था कि वो तस्करों से बरामद हेरोइन को बाजार में बेच देता था और उसकी जगह पर चूना या पाउडर रख देता था.
इसके अलावा उसके गैंग का एक आदमी पाकिस्तान से आने वाली अफगानी हेरोइन की सप्लाई करता था. उसने ये भी बताया कि वो बीएसएफ की पकड़ी गई हिरोइन में भी हेरफेर करता था यही वजह है कि एटीएस साजी के अंगरक्षकों को मुंबई लाकर पूछताछ कर उसके बयानों की सच्चाई जानना चाहती है.
साजी मोहन की पुलिस रिमांड 30 जनवरी को ख़त्म हो रही जाहिर है पुलिस फेर उसकी पुलिस हिरासत लेने की कोशिश करेगी ताकि कुछ और खुलासे हो सके.