केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसानों की आत्महत्या को लेकर राज्य सभा में शुक्रवार को एक विवादित बयान दे डाला.
1400 से ज्यादा किसान कर चुके हैं आत्महत्या
राधा मोहन सिंह ने इस साल हुई 1400 से ज्यादा किसानों की आत्महत्या की वजह दहेज, प्रेम संबंधों और नामर्दी बताई. बहुत सारे किसानों की आत्महत्या को लेकर पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने कहा, 'नेश्नल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के मुताबिक, किसानों की आत्महत्या की वजह उनकी पारिवारिक समस्याएं, बीमारी, ड्रग्स, दहेज, प्रेम संबंध और नामर्दी है.'
'आत्महत्या करने वाले कायर'
हालांकि कृषि मंत्री ने किसानों की आत्महत्या के पीछे कर्ज को भी एक वजह मानने से इनकार नहीं किया. इससे पहले अप्रैल में जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली में गजेंद्र नाम के एक किसान ने जब पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी तो बीजेपी शासित हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा था कि ऐसे लोग कायर होते हैं.
पिछले साल 5650 किसानों ने की आत्महत्या
2014 में 5650 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र , तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से सामने आए हैं.