scorecardresearch
 

बॉक्सर राम सिंह के संबंधी के घर से ड्रग्स बरामद

मुक्केबाज विजेंद्र सिंह के लिए और मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं क्योंकि पुलिस ने संगरूर में इस मुक्केबाज के साथी राम सिंह के संबंधी के घर से पांच किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है.

Advertisement
X

मुक्केबाज विजेंद्र सिंह के लिए और मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं क्योंकि पुलिस ने संगरूर में इस मुक्केबाज के साथी राम सिंह के संबंधी के घर से पांच किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि राम सिंह के संबंधी रविचरण सिंह के घर से रविवार को पुलिस ने पांच किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन जब्त किया था. उन्होंने कहा कि उनके घर से प्रदर्शन सुधारने वाला प्रतिबंधित स्यूडोफड्राइन भी जब्त किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि मादक पदार्थों की जब्ती के दौरान रविचरण वहां मौजूद नहीं था.

रविचरण स्वयं भी कभी राज्य स्तरीय मुक्केबाज रह चुका है और उसने कुछ पंजाबी एलबमों में भी काम किया. पुलिस को आशंका है कि वह छुप गया है.

जब्ती के बाद पुलिस ने कहा कि वह हाल में हुए इस मादक पदार्थ खुलासे की पृष्ठभूमि में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जिसमें कथित मादक पदार्थ तस्कर अनूप सिंह कहलों मुख्य आरोपी है.

कहलों उर्फ रूबी कथित कनाडाई मादक पदार्थ तस्कर है जिसे एक माह पूर्व 136 करोड़ की कीमत के 26 किलोग्राम हेरोईन के साथ उसके जिराकपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था. जिराकपुर चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित है.

Advertisement
Advertisement