scorecardresearch
 

बंगलुरु: नशे में धुत डॉक्टर ने मर्सिडीज से 6 कारों को उड़ाया, 1 की मौत, 5 घायल

बंगलुरु में नशे में धुत डॉक्टर की तेज रफ्तार मर्सिडीज ने एक स्कूटी चालक की जान ले ली. डॉक्टर के साथ गाड़ी में उसकी 2 साल की बेटी और नौकरानी भी थे.

Advertisement
X
स्कूटी चालक रिजवान की मौके पर ही हुई मौत
स्कूटी चालक रिजवान की मौके पर ही हुई मौत

Advertisement

बंगलुरु में रविवार को नशे में धुत एक डॉक्टर की तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक स्कूटी चालक की जान ले ली. हादसे में 5 लोग घायल हो गए.

खबर के मुताबिक डॉक्टर 1.4 किलोमीटर की स्पीड से मर्सिडीज गाड़ी चला रहा था. घटना रविवार दोपहर की है. आरोपी डॉक्टर का नाम एनएस शंकर है और वह हड्डी विशेषज्ञ है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक डॉक्टर एनएस शंकर नशे में धुत था और वह अपनी मर्सिडीज KA 01 MF 9186 में बायरासांड्रा से बंगलुरु के लालबाग जा रहा था.

नशे में होने की वजह से डॉक्टर ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह 6 अलग-अलग वाहनों से टकरा गया और इसके बाद गाड़ी एक घर में घुस गई. गाड़ी में डॉक्टर के साथ उसकी नौकरानी और 2 साल की बेटी थी. हालांकि इन दोनों को सुरक्षित गाड़ी से निकाल लिया गया. लेकिन 5 लोगों को घायल करने के बाद डॉक्टर की गाड़ी एक स्कूटी से जा भिड़ी और स्कूटी चलाने वाले की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement