दिल्ली में पैंतीस वर्षीय एक महिला कांस्टेबल ने चलती बस में अपने साथ एक छेड़छाड़ कर रहे नशे में धुत एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी अभिनव दुबे बढ़ई का काम करता है. रविवार रात को घटना के समय वह नशे में धुत था. घटना तब हुई जब कांस्टेबल काम पर जाने के लिए सरोजिनी नगर जा रही थी. वह दक्षिण दिल्ली के नांगलोई इलाके से रात करीब 8 बजे डीटीसी की बस में सवार हुई. बाद में आरोपी भी बस में सवार हुआ और कथित रूप से महिला कांस्टेबल के साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
तमाशा देखते रहे बस में बैठे लोग
पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल के कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद और यह बताने पर कि वह एक पुलिसकर्मी है, आरोपी ने छेड़खानी करनी बंद नहीं की. उसने कांस्टेबल को अपने खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती भी दी. कांस्टेबल की मदद के लिए कोई सहयात्री आगे नहीं आया.
इसके बाद कांस्टेबल ने बस मोतीबाग फ्लाईओवर के पास रुकवाकर दुबे को बस से उतारा और पीसीआर वाहन बुलवाया. आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले को लेकर आगे की जांच जारी है.