राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक और बेहतर करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने दो नई बस सेवाएं शुरू की हैं.
डीटीसी अधिकारियों के अनुसार, इन दो बस सेवाओं का नंबर 130 और 114-बी है. रूट नंबर 130 की बसें घोगा गांव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. डीटीसी के प्रवक्ता आरएस मिनहास ने कहा कि रूट नंबर 114-बी की बसें कटेवरा गांव और आजादपुर टर्मिनल के बीच चलेंगी.
उम्मीद है कि इन दोनों रूटों पर नई बसें चलने से पब्लिक को कुछ और राहत मिलेगी.