scorecardresearch
 

DU विवाद: साउथ कैंपस में ABVP का तिरंगा मार्च, जानें ताजा UPDATE

छात्र संगठनों और नामचीन हस्तियों के साथ अब सियासी पार्टियां भी इस मसले में कूद गई हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है और अलग-अलग पक्ष अपनी विचारधारा के मुताबिक राष्ट्रवाद की परिभाषाएं दे रहे हैं. इस बीच, रामजस कॉलेज में कश्मीर और बस्तर की आजादी मांगने वाले नारेबाजी का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
डीयू छात्रा गुरमेहर कौर
डीयू छात्रा गुरमेहर कौर

Advertisement

सोशल मीडिया पर एबीवीपी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली गुरमेहर कौर ने भले ही अब मैदान छोड़ दिया हो, लेकिन ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र संगठनों और नामचीन हस्तियों के साथ अब सियासी पार्टियां भी इस मसले में कूद गई हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है और अलग-अलग पक्ष अपनी विचारधारा के मुताबिक राष्ट्रवाद की परिभाषाएं दे रहे हैं. इस बीच, रामजस कॉलेज में कश्मीर और बस्तर की आजादी मांगने वाले नारेबाजी का वीडियो सामने आया है. आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

आइये जानते हैं इस विवाद के ताजा अपडेट्स:

- केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने इंडिया टुडे से कहा- दिल्ली पुलिस कर रही है गुरमेहर मामले की जांच, गृह मंत्रालय की हालात पर नजर

-DU के साउथ कैंपस में एबीवीपी ने निकाला तिरंगा मार्च

Advertisement

-जालंधर में गुरमेहर कौर की सुरक्षा बढ़ाई गई, 2 महिला कॉन्स्टेबल तैनात

-पंजाब के दल खालसा ने गुरमेहर कौर के समर्थन का ऐलान किया

-बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान- 'एबीवीपी को राष्ट्रभक्त और देशद्रोही का फैसला करने का हक किसने दिया?'

-बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा- 'एबीवीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की बात क्यों नहीं होती? अंग्रेजी मीडिया का एक हिस्सा उन लोगों के साथ है.'

-रेस्लर योगेश्वर दत्त ने दी सफाई, कहा-'मैं गुरमेहर कौर के खिलाफ नहीं हूं. शहीद की बेटी होने के नाते उनका सम्मान करता हूं. लेकिन मेरी राय अलग है. हमारे सैनिकों को पाकिस्तान ने नहीं तो किसने मारा?

-बबीता फोगाट और महावीर फोगाट ने जावेद अख्तर पर साधा निशाना. बबीता फोगाट ने ट्विटर पर लिखा- 'पढ़ लिख कर गद्दारी करने से अच्छा है अनपढ़ रहकर देशभक्त बनें और देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करें'.

-महावीर फोगाट ने ट्विटर पर लिखा-' यहाँ उम्र बीत गयी देश को मेडल दिलाने में, और वो एक पल नहीं लगाते अनपढ़ बताने में.'

-सलमान खुर्शीद ने कहा- 'देशद्रोह के कानून पर दोबारा विचार जरुरी.'

-वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर दी सफाई, कहा-'मेरा ट्वीट सिर्फ मजाकिया होने की कोशिश थी. इसका मतलब किसी पर अपने विचार थोपना नहीं था. गुरमेहर को अपने विचार रखने का हक है. उन्हें हिंसा या रेप की धमकी देने वाले निम्नतम दर्जे के इंसान हैं.'
-एलजी को दिल्ली यूनिवर्सिटी में हिंसा की रिपोर्ट सौंपेगी दिल्ली पुलिस. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में मंगलवार और बुधवार के घटनाक्रम की तफ्सील रहेगी. साथ ही एलजी को पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों से वाकिफ करवाया जाएगा.

Advertisement

-गौतम गंभीर का ट्वीट- 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी के लिए बराबर है. हमें रोजमर्रा की जिंदगी में इस बात को मानना चाहिए.'

-DU के रामजस कॉलेज में 22 फरवरी को देश विरोधी नारे लगने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर बीजेपी और एबीवीपी ने वामपंथी छात्र संगठनों पर फिर तीखा हमला बोला है.

-दिल्ली यूनिवर्सिटी में कानून के 2 छात्रों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में रामजस कॉलेज में छात्रों और टीचरों पर हमला करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

-गुरमेहर कौर की मां राजविंदर कौर ने बेटी का समर्थन किया है. राजविंदर कौर के मुताबिक उन्हें गुरमेहर पर गर्व है. राजविंदर ने कहा- 'मेरी बेटी को देशभक्ति के माहौल के बीच पाला गया है. उसके लिए 'देशद्रोही' जैसे लफ्ज सुनकर पीड़ा होती है.

-बीजेपी नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज भी इस विवाद में कूद पड़े हैं. विज ने गुरमेहर के उस बयान पर ऐतराज जताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पिता को पाकिस्तान ने नहीं, बल्कि जंग ने शहीद किया है. विज का कहना था कि इस बयान का समर्थन करने वाले लोग पाकिस्तानी हैं और उन्हें देश से बाहर कर देना चाहिए.

Advertisement

-एबीवीपी ने नॉर्थ कैंपस में AISA छात्रों को पीटने के आरोपी 2 छात्रों को संगठन से बर्खास्त कर दिया है. प्रशांत मिश्र और विनायक शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मंगलवार को जेएनयू के स्टूडेंट अमन सिन्हा पर हमला किया. पुलिस ने इस सिलसिले में दोनों को गिरफ्तार किया. बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.

-उत्तराखंड कांग्रेस ने गुरमेहर के अपमान का विरोध किया है. एनएसयूआई कार्यकर्ता बुधवार शाम प्रदेश भर में कैंडल मार्च का आयोजन करने जा रहे हैं.

-गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में वामपंथी संगठनों के खिलाफ मार्च निकालेगी एबीवीपी.

-गृह मामलों की संसदीय समिति ने गुरमेहर कौर की सुरक्षा को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से सवाल पूछे हैं.
पटनायक को राष्ट्रीय मानवाधिकार ने भी नोटिस भेजा है. नोटिस में नॉर्थ कैंपस में हुई हिंसा और कुछ छात्रों को सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों पर जवाबतलब किया गया है.

-दिल्ली महिला आयोग ने फेसबुक से मांग की है कि गुरमेहर कौर को बलात्कार की धमकियां देने वाले लोगों का अकाउंट बंद किया जाए.

-वामपंथी संगठनों और कांग्रेस ने रामजस कॉलेज में हिंसा और गुरमेहर कौर के खिलाफ अभियान का मुद्दा संसद में उठाने का ऐलान किया है.


Advertisement
Advertisement