दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती सांध्यकालीन महाविद्यालय में कथित रूप से रैगिंग को लेकर दो छात्र समूहों के बीच झगड़ा हो गया. कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
सत्यवती कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार जोशी ने कहा, ‘मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पहली नजर में यह मामला रैगिंग का नहीं, बल्कि दो समूहों के बीच झगड़े का लगता है.’
उन्होंने कहा, ‘हम अनुशासन समिति की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई कर सकेंगे. मुख्य दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि झगड़े में शामिल छात्रों की पहचान की जा सके.’
हालांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अशोक विहार थाने में एक मामला दर्ज कर लिया है. उत्तर पश्चिम के पुलिस उपाधीक्षक जी. संभंदन ने कहा, ‘कल शाम को झगड़े के संबंध में पीसीआर वैन को सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस के एक दल ने मामले की जांच की और शिकायत के पीड़ितों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि सीढ़ियों से उतरते समय किसी बात को लेकर हुई बहस के बाद उनका कॉलेज परिसर में झगड़ा हो गया.’
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों ने रैगिंग के बारे में कोई शिकायत नहीं की है. पुलिस ने कहा कि उसने कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क किया है, उन्होंने कहा कि रैगिंग विरोधी समिति मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस संबंध में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.