भारतीय मूल के दुबई के प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक दल अगले महीने भारत के कई गांवों में कटे होठों के साथ जन्मे बच्चों एवं एसिड हमले की शिकार महिलाओं का मुफ्त में प्लास्टिक सर्जरी करेंगे. दुबई के प्रख्यात प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर संजय पाराशर के नेतृत्व में डॉक्टरों का यह दल दो दिन में 45 मरीजों की सर्जरी करेगा.
एक समाचार पत्र के मुताबिक, वे महाराष्ट्र में नागपुर के नजदीक के गांवों में ये ऑपरेशन करेंगे. डॉक्टरों के इस दल में नागपुर के दो प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ, ऑस्ट्रेलिया के एक डॉक्टर और दुबई के एक विशेषज्ञ शामिल हैं. पाराशर कॉस्मेटिक सर्जरी, जैसे टमी टक्स, लाइपोसक्सन और हेयर ट्रांसप्लांट, के जरिए जरूरतमंद ग्रामीणों के इलाज के लिए पैसे जुटाते हैं.
पाराशर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब यह जुनून बन चुका है. लेकिन मैं कुछ बेहतर बनाने के लिए यह ऑपरेशन हमेशा मुफ्त में करता रहूंगा, क्योंकि भारत में लोग इसका खर्च वहन नहीं कर सकते. यह संतुलनकारी है.’ उन्होंने बताया कि अधिकांश ग्रामीण कटे हुए होंठ के साथ ही जीवन गुजार देते हैं, क्योंकि इसे ठीक करवाने के लिए चार बार ऑपरेशन करवाना पड़ता है, हालांकि यह होंठ की दशा पर निर्भर करता है.