scorecardresearch
 

ज्योतिष के कारण धोनी ने की चट मंगनी पट ब्याह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी बचपन की दोस्त साक्षी सिंह रावत के साथ अगले साल शादी करनी थी लेकिन ज्योतिषी की सलाह के कारण आनन फानन में इसे कल ही संपन्न करा लिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी बचपन की दोस्त साक्षी सिंह रावत के साथ अगले साल शादी करनी थी लेकिन ज्योतिषी की सलाह के कारण आनन फानन में इसे कल ही संपन्न करा लिया गया.

धोनी की शादी में शामिल हुए एक सूत्र के अनुसार शादी 2011 में होनी थी लेकिन कई कारणों से इसे जल्दी संपन्न कराया गया. धोनी के ज्योतिषी के अनुसार सात जुलाई को 29 बरस के हो रहे धोनी के लिये यह साल काफी अच्छा रहा. दोनों परिवारों ने सोचा कि शादी के लिये यही बरस सही है.

भारतीय कप्तान के पास अगले अंतरराष्ट्रीय स्तर में पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से शादी करने का समय भी नहीं था. इसके अलावा साक्षी का परिवार दीपिका पादुकोण और आसिन जैसी अभिनेत्रियों के साथ धोनी का नाम जुड़ने से भी खुश नहीं था.

Advertisement

अपनी निजी जिंदगी को सुखिर्यों से हमेशा दूर रखने वाले धोनी ने सिर्फ करीबी दोस्त क्रिकेटर आरपी सिंह को शादी के बारे में बताया था. हरभजन सिंह को भी शुक्रवार को ही इसके बारे में पता चला. बेंगलूर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्‍यास कर रहे आरपी ने पहले ही से समारोह में भाग लेने के लिये अवकाश ले रखा था.

सूत्र के अनुसार शादी में करीबी दोस्तों और परिजनों ने ही भाग लिया और शराब नहीं परोसी गई. खान पान का इंतजाम धोनी की बहन जयंती ने किया था और इसमें भारतीय व्यंजन ही परोसे गए.

Advertisement
Advertisement