scorecardresearch
 

कांग्रेस अधिवेशनः मच्छरों का प्रकोप, सोनिया समेत सभी हुए परेशान

इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान मच्छरों के काटने से परेशान यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कुछ देर के लिए मुख्य सभागार से बाहर जाना पड़ गया.

Advertisement
X
इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम
इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम

Advertisement

दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के अधिवेशन में मच्छरों का पूरे दिन प्रकोप जारी रहा. हद तो तब हो गई जब सोनिया गांधी को मच्छर की वजह से बीच अधिवेशन से कुछ देर के लिए उठ कर बाहर जाना पड़ा.

जब जाना पड़ा बाहर

इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन हो रहा है, लेकिन मच्छर ने कांग्रेस नेताओ को परेशान कर रखा है. मच्छरों ने सानिया गांधी को भी परेशान कर दिया. सोनिया गांधी की बेहद क़रीबी अर्चना डालमिया ने सलाह दी कि मैडम अपना हाथ शॉल के अंदर रख लीजिए. लेकिन कुछ देर के बाद अर्चना डालमिया सोनिया के लिए एक ट्यूब लेकर आईं. जिसे सोनिया ने अपने हाथ पर लगाया. मगर इसके बावजूद जब राहत नहीं मिली तो वह कुछ देर के लिए मुख्य सभागार से बाहर चली गईं.

Advertisement

खिलाड़ियों की परवाह किसे

इस पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा, हमने तीन बार फॉगिंग कराई, लेकिन इसकी ज़िम्मेदारी  सरकार की है, हमारी और हमारे कार्यकर्ताओं की छोड़िए... ये सरकारी स्टेडियम है, खिलाडियों की सोचिए.

बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुए कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में देशभर से आए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस अधिवेशन को शनिवार को यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने संबोधित किया जिसमें उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.

सोनिया गांधी ने कहा, 'आज देखकर बहुत दुख होता है कि मनरेगा जैसी हमारी योजनाओं को मोदी सरकार कमजोर कर रही है और नजरअंदाज कर रही है. पिछले चार साल में कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए अहंकारी और सत्ता के नशे में मदमस्त सरकार ने कोई कसर बाकी नहीं रखी. साम, दाम, दंड, भेद का खुला खेल चल रहा है, लेकिन कांग्रेस न कभी झुकी है और न झुकेगी.'

सोनिया गांधी ने आगे कहा कि मोदी सरकार के तानाशाही तौर तरीकों, संसद का अनादर, विभाजनकारी विचारधारा, विपक्ष के खिलाफ फर्जी मुकदमे लगाना और मीडिया को सताना जैसे षडयंत्र का पर्दाफाश करने में कांग्रेस आगे रहकर संघर्ष कर रही है. 

Advertisement
Advertisement