लगातार हो रही बारिश से राजधानी बुरी तरह बेहाल है. आज भी उसे इससे राहत नहीं मिली है. जगह-जगह पानी भर गया है और इस वजह से लंबा जाम लगा हुआ है.
भारी बारिश से वजीरपुर अंडरपास में पानी भर गया है. इंदिरा गांधी स्टेडियम रिंग रोड पर पानी भर गया है. इसके अलावा शहर के और कई इलाकों से भी जलजमाव की ख़बरें हैं.
राजघाट के पास जबर्दस्त जाम है. जाम की वजह से राजघाट से आईपी फ्लाईओवर की ओर जाने वाली गाड़ियों को दिल्ली गेट क्रॉसिंग की तरफ डाइवर्ट किया जा रहा है.
मंगोलपुरी में भी ट्रैफिक स्लो है. इसके अलावा नोएडा-अक्षरधाम लिंक रोड पर भारी जाम है. निजामुद्दीन रोड पर भी ट्रैफिक काफी स्लो है. इसके अलावा रामपुरा से आनन्द पर्वत जाने वालों को भी भारी ट्रैफिक से जूझना पड़ रहा है.
सड़कों के धंसने का सिलसिला जारी
दिल्ली में सड़कों के धंसने का सिलसिला जारी है. लाजपत नगर के जल विहार इलाके में बीती रात सड़क पर 6-7 फीट गहरा गढ्ढा हो जाने से दिल्ली जलबोर्ड का टैंकर धंस गया. यह टैंकर इस रास्ते से गुजर रहा था लेकिन गड्ढों में फंस कर रह गया.{mospagebreak}दरअसल इस सड़क के नीचे एक नाला बहता है और बरसात की वजह से सडक कमजोर हो गयी थी. राहत की बात यह रही की हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद क्रेन की सहायता से इस टैंकर को बाहर निकाल लिया गया. कल ही महारानी बाग इलाके में सड़क धंस गई थी, जिसमें एक ट्रक फंस गया था.
ईदगाह रोड पर एक दीवार गिरी
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से दिल्ली में कहीं सड़क धंस रही है तो कहीं दीवार गिर रही है.मंगलवार रात ईदगाह रोड पर एक दीवार गिर गई. दीवार गिरने से उसके बग़ल में खड़ी तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. दीवार कुछ ही दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने बनाई थी. लोगों के मुताबिक दीवार के निर्माण में घटिया मटिरियल का इस्तेमाल किया गया था. दीवार का एक और हिस्सा बारिश से फूल गया है और वह कभी भी गिर सकता है.
हालात और बिगडने के आसार
उफनती यमुना और लगातार होती बारिश. दिल्ली दरिया में तब्दील हो गई है. यमुना में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है. आज सुबह यह 205.80 मीटर पर था. बढ़ते पानी के साथ यमुना अपना दायरा बढाती जा रही है. इसका पानी आईएसबीटी के पास रिंग रोड के बिल्कुल पास पहुंच गया है. अगर लेवल और बढ़ा तो पानी रिंड रोड तक पहुंच जाएगा. हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी आज दिल्ली पहुंचने के बाद हालात और बिगड़ सकते हैं.