scorecardresearch
 

जहरीला होने के बाद अब जानलेवा हुआ उत्तर भारत का सबसे बड़ा डंपिंग यॉर्ड

दिल्ली के गाजीपुर में कचरे का लैंडफिल साइट है जहां पर शहर के कचरे को इकट्ठा किया जाता है. यह कूड़े का ढेर उत्तर भारत का सबसे बड़ा डंपिंग यॉर्ड माना जाता है. इसे बंद करने की आवाज कई बार उठ चुकी है क्योंकि डंपिंग यॉर्ड अब कूड़े के पहाड़ में बदल चुका है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

पिछले कई सालों से दिल्ली के गाजीपुर और आसपास के इलाके के लिए बीमारी पैदा करने वाला डंपिंग यॉर्ड आखिरकार शुक्रवार को जानलेवा हो गया. शुक्रवार को बारिश ने कूड़े के पहाड़ में ऐसी गैस पैदा की कि उसका एक हिस्सा धमाके के साथ कोंडली नहर और उसके बगल की सड़क पर आ गिरा.

धमाका कितना तेज और शक्तिशाली था इसका अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि कूड़े ने नहर के किनारे लगी जालीदार रेलिंग तोड़ डाली. यही नहीं सड़क पर जा रही जेसीबी, कार और तमाम बाइक और स्कूटी को नहर में गिरा दिया. हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि यह इलाका दिल्ली और गाजियाबाद का बॉर्डर है और सुबह-शाम भारी संख्या में लोग इस कूड़े के पहाड़ के किनारे से निकलते थे.

Advertisement

उत्तर भारत का सबसे बड़ा डंपिंग यॉर्ड

दिल्ली के गाजीपुर में कचरे का लैंडफिल साइट है जहां पर शहर के कचरे को इकट्ठा किया जाता है. यह कूड़े का ढेर उत्तर भारत का सबसे बड़ा डंपिंग यॉर्ड माना जाता है. इसे बंद करने की आवाज कई बार उठ चुकी है क्योंकि डंपिंग यॉर्ड अब कूड़े के पहाड़ में बदल चुका है. यह डंपिंग यॉर्ड 70 एकड़ इलाके में फैला है. 3500 मैट्रिक टन कूड़ा डंप होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां प्रतिदिन 600 से 650 ट्रक कूड़ा आता है. बताया जाता है कि लगातार कूड़ा आने से इस पहाड़ की ऊंचाई 50 मीटर से भी ज्यादा हो गई थी. जिस वजह से कई बार इसे बंद करने या कहीं और शिफ्ट करने की मांग उठ चुकी है.

फैलाता रहा है बीमारी

दिल्ली और गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण का भी काफी हद तक जिम्मेदार इस कूड़े के पहाड़ को माना जाता रहा है. कूड़े का पहाड़ आसपास रहने वाले लोगों और बगल के रास्ते से गुजरने वाले मुसाफिरों के लिए काफी लंबे समय से बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है. गाजीपुर का डंपिंग यार्ड बीमारी का सबब बनता दिखाई दे रहा है. यहां से निकलने वाली भारी बदबू और तमाम जहरीली गैसों के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है. इस पहाड़ में कई जगह आग भी लगी रहती है जिस वजह से तमाम तरह की जहरीली गैसें भी वातावरण में धुएं के साथ फैलती रहती हैं.

Advertisement

NGT ने लगाई थी कड़ी फटकार

जुलाई में ट्रिब्यूनल के चेयरमैन स्वतंत्र कुमार ने कहा था कि राजधानी में रोजाना 14,100 टन ठोस कचरा निकलता है, लेकिन इसके निस्तारण के लिए दिल्ली सरकार के पास ना तो कोई मूलभूत ढांचा है और न ही कोई तकनीकी ज्ञान. ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि उसने भलस्वा, गाजीपुर और ओखला में स्थित कूड़ा निस्तारण की साइट पर कचरे के पहाड़ को कम करने के लिए क्या कदम उठाए.

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement