scorecardresearch
 

IAS दुर्गा शक्ति नागपाल को मैंने 41 मिनट में कराया सस्पेंडः नरेंद्र भाटी

आईएएस दुर्गा को सस्पेंड किये जाने के मुद्दे पर अखिलेश सरकार की पोल खुल गई है. यूपी एग्रो कॉरपोरेशन के चेयरमैन नरेन्द्र भाटी ने बयान दिया है कि उन्होंने ही सिर्फ 41 मिनट में दुर्गा को सस्पेंड कराया है.

Advertisement
X
नरेन्द्र भाटी
नरेन्द्र भाटी

आईएएस दुर्गा को सस्पेंड किये जाने के मुद्दे पर अखिलेश सरकार की पोल खुल गई है. यूपी एग्रो कॉरपोरेशन के चेयरमैन नरेन्द्र भाटी ने बयान दिया है कि उन्होंने ही सिर्फ 41 मिनट में दुर्गा को सस्पेंड कराया है.

Advertisement

भाटी ने गुरुवार को कहा, 'मेरी माननीय मुलायम सिंह जी से बात हुई है. फिर माननीय अखिलेश जी से 10 बज कर 30 मिनट पर बात हुई है और फिर 11 बज कर 11 मिनट पर एसडीएम का सस्पेंशन ऑर्डर यहां कलेक्टर के पास रिसीव हो गया. यह है लोकतंत्र की ताकत. मैं आपको बताना चाहता हूं कि जिस औरत ने यहां इतनी बेहूदगी की वो उसे 40 मिनट भी नहीं झेल पाई.'

भाटी ने बताया कि सिर्फ 41 मिनट में लखनऊ से एसडीएम दुर्गा शक्ति का सस्पेंशन ऑर्डर टाइप होकर कलेक्टर के पास पहुंच गया और उस औरत (दुर्गा शक्ति) को 11 बजकर 11 मिनट पर पता लग गया कि वह सस्‍पेंड हो गयी है.

नरेन्द्र भाटी ने आगे कहा, 'अगर कोई अच्छा काम करे तो उसे धन्यवाद भी करना चाहिए कोई, ख़राब काम करे तो उसे दंड भी मिलना चाहिए, यही लोकतंत्र की परंपरा है. यह लोकतंत्र की महिमा है. इसी से लोकतंत्र जिन्दा रहेगा. यदि हम कोई गलती करें तो हमें टोक दो, टोकने के सैकड़ों तरीके होते हैं.

Advertisement

बयान पर मचे बवाल के बाद नरेंद्र भाटी ने यू-टर्न ले लिया है. उनका कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

Advertisement
Advertisement