खनन माफियाओं के नाक में दम करने वाली आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को लेकर सियासत जारी है. पंजाब सरकार की ओर से दुर्गा को निमंत्रण दिया गया है कि वे पंजाब में आकर काम कर सकती हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने जले पर छिड़का नमक है. आजम खान ने कहा कि निलंबन के बाद दुर्गा को जितनी शोहरत मिली है, उतनी किसी को पूरी जिंदगी मेहनत करने पर भी नहीं मिलती.
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को कहा कि यदि उत्तर प्रदेश की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल अपने मूल राज्य पंजाब लौटना चाहती हैं तो उनका स्वागत है.
सुखबीर बादल ने एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, 'यदि वह पंजाब लौटना चाहती हैं तो उनका बहुत-बहुत स्वागत है. वह पंजाब से ही गई थीं.' उन्होंने दोहराया, 'उनका बहुत-बहुत स्वागत है. एक अधिकारी को हमेशा ही अच्छा काम करना चाहिए.' मूल रूप से मोहाली की निवासी नागपाल उत्तर प्रदेश में बालू खनन माफिया पर कार्रवाई और फिर उत्तर प्रदेश द्वारा उनपर (नागपाल) की गई कार्रवाई को लेकर सुखिर्यों में हैं.
पढ़ें: दुर्गा निलंबन को लेकर FB पर दलित लेखक कंवल भारती ने किया कमेंट, गिरफ्तार
पंजाब में अवैध खनन के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार अवैध खनन के खिलाफ बिल्कुल सख्त है और यदि इसके बारे में कोई रिपोर्ट आती है तो उसमें लगे लोगों के विरूद्ध तत्काल उचित कार्रवाई की जाएगी.'
उधर, यूपी सरकार अपने फैसले से हटने को तैयार नहीं है. अब तो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दुर्गा शक्ति का मजाक बनाना शुरू कर दिया है. यूपी सरकार के मंत्री आजम खान ने कहा कि निलंबन से तो दुर्गा शक्ति नागपाल को बहुत प्रसिद्धि मिल गई है. इतनी शोहरत तो किसी को पूरी जिंदगी मेहनत करने से भी नहीं मिलती.