scorecardresearch
 

श्रीलंका, मॉरिशस और सेशेल्स की 5 दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका, मॉरीशस और सेशेल्स की पांच दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे. प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान जाफना का भी दौरा करेंगे. भारतीय अधिकारियों के मुताबिक पीएम मोदी तीसरे और अंतिम दौर में 13-14 मार्च को श्रीलंका में होंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका, मॉरीशस और सेशेल्स की पांच दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे. प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान जाफना का भी दौरा करेंगे. भारतीय अधिकारियों के मुताबिक पीएम मोदी तीसरे और अंतिम दौर में 13-14 मार्च को श्रीलंका में होंगे. इस दौरान श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ मछुआरों के अधिकारों के मसले पर भी बात होगी.

Advertisement

मोदी जाफना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जहां पर प्रधानमंत्री मोदी भारतीय सहयोग से बने मकानों को श्रीलंका सरकार को सौपेंगे. 28 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री श्रीलंका का दौरा करने जा रहे हैं, इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने साल 1987 में इस देश की यात्रा की थी.

भारत ने जाफना में करीब 20 हजार मकानों का निर्माण कराया है, जिसे 'वर्तमान में श्रीलंका में एक प्रमुख सहयोग परियोजना' का नाम दिया गया है. मोदी इस यात्रा के दौरान मछुआरों के मुद्दे को भी उठाएंगे. पिछले शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ हुई मुलाकात में भी श्रीलंकाई पीएम विक्रमसिंघे ने माना था कि ये मछुआरों की अाजीविका का मुद्दा है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है दोनों देशों के बीच इस मसले को लेकर कोई रास्ता निकल सकता है.

Advertisement

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने बताया कि भारत, श्रीलंका की नई सरकार के साथ करीब एक लाख श्रीलंकाई-तमिल शरणार्थियों को स्वदेश भेजने के मामले पर काम कर रहा है, जो गृहयुद्ध के दौरान भागकर तमिलनाडु आ गए थे.

एस. जयशंकर के मुताबिक तमिलनाडु में सरकार संचालित 109 शिविरों में करीब 1 लाख शरणार्थी रह रहे हैं. मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान श्रीलंकाई संसद को भी संबोधित करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के बाद जाफना की यात्रा करने वाले दूसरे विदेशी नेता होंगे. कैमरन नवम्बर 2013 में जाफना गए थे, जब वह राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने श्रीलंका गए थे.

Advertisement
Advertisement