बिहार के गया जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमेता गांव के समीप मंगलवार सुबह दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गयी.
गया के राजकीय रेल पुलिस थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि दोनों मृतक बच्चे सगे भाई थे. उन्होंने बताया कि पहाडपुर रेलवे स्टेशन के समीप दोनों बच्चे उस समय डाउन लाइन से गुजर रही दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आ गये जब वे पटरी पार कर रहे थे. अप लाइन पर एक मालगाड़ी के गुजरने के बाद जल्दबाजी में पटरी पार करने के क्रम में दोनों डाउन लाइन पर आ रही दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आ गये.
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को उनके परिजन पटरी से उठाकर अपने साथ ले गये हैं. गुप्ता ने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे की है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के लिए शवों को अपने कब्जे में लेने के लिए पुलिस जमेता गांव के लिए रवाना हो गयी है.