देश और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में बुराई का प्रतीक रावण, उसके पुत्र मेघनाद और भाई कुम्भकर्ण का पुतला जलाये जाने और आतिशबाजी के शानदार आयोजन के साथ अच्छाई के जीत का त्योहार पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया.
देश-दुनिया में नवरात्री के बाद विजया दसवीं के अवसर पर नाचते गाते और ढोल नगारा बजाते लोगों ने पूरा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ देवी दुर्गा की प्रतिमा का विजर्सन किया. इस दौरान अंधेरे आसमान में आतिशबाजी का अद्भुत नजारा देखने को मिला.
भगवान राम की राक्षसराज रावण पर विजय के उपलक्ष में मनाये जाने वाले इस त्योहार पर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल भी लगाया. नवरात्री के दौरान देवी दुर्गा की पूजा अर्चना के दौरान लोग उपवास भी रखते हैं. इस अवसर पर देश विदेश में अनेक स्थानों पर रामलीला का भी आयोजन किया गया.
नयी दिल्ली में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई गणमान्य लोगों ने देशवासियों को बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरा के अवसर पर शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गांधी ने रामलीला मैदान में रावण, उसके पुत्र मेघनाद और भाई कुम्भकर्ण का पुतला जलाये जाने के कार्यक्रम को देखा. इस अवसर पर उड़ीसा के जगतपुरसिंह जिले के तीन ग्राम पंचायतों के लोगों ने पोस्को कंपनी के खिलाफ संघर्ष के संबंध में देवी दुर्गा का आर्शिवाद प्राप्त करने के लिए भक्तिभाव से पूजा अर्चना की.{mospagebreak}
मैसूर में विजयनगर सम्राज्य के शासकों के वंशजों ने ऐतिहासिक और पारंपरिक उल्लास के साथ दशहरा मनाया और लोगों को शुभकामनाएं दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नंदीकम्बा में देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की. बिहार में भी बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा हषरेल्लास के साथ मनाया गया और इस अवसर पर रावण का 70 फुट उंचा पुतला जलाया गया.
इधर, कुल्लू में हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल उर्मिला सिंह ने धालपुर मैदान में भगवान रघुनाथ की प्रसिद्ध रथ यात्रा समारोह में हिस्सा लिया. आंध्रप्रदेश में बंजारा हिल्स, सिकंदराबाद, लाल दरवाजा और हैदराबाद में अनेक हिस्से में विजया दशमी के अवसर पर भक्तों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. तमिलनाडु और केरल में भी लोगों ने पारंपरिक श्रद्धा के साथ त्योहार मनाया.
बालीवुड और क्रिकेट की दुनिया के नामचीन सितारों ने बुराई के प्रतीक रावण पर भगवान राम द्वारा विजय हासिल करने के उपलक्ष्य में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाये जाने वाले दशहरा पर्व पर लोगों को बधाई दी है.
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा, ‘आज दशहरा है. मैं सभी को शुभकामनायें देती हूं. आज शिरडी के सांईबाबा की पुण्यतिथि है. उनकी कृपा हम सभी पर रहे.’ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, ‘मेरी तरफ से आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें. भगवान हमें जीवन में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें.’{mospagebreak}
नेपाल के शीर्ष नेताओं ने देश के लोगों को दशहरे (विजयदशमी) के अवसर पर बधाई दी है. उन्होंने इस अवसर का इस्तेमाल करते हुए सभी राजनीतिक दलों से संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया को तेज करने की अपील की, ताकि जन आंदोलन से मिली लोकतांत्रिक कामयाबियों को संस्थागत किया जा सके.
नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि देश के पास शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने तथा संविधान सभा के बचे हुए साढ़े सात महीने की समय सीमा के अंदर एक लोकतांत्रिक संविधान तैयार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में कानून का शासन सुनिश्चित करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि देश ने 2006 के जन आंदोलन के बाद उल्लेखनीय राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धि हासिल की है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को गलतफहमी दूर करने के लिये एक अवसर तथा सद्भावना एवं दोस्ती का माहौल तैयार करना चाहिए.
बांग्लादेश में हजारों की संख्या में हिन्दू ढोल नगाड़े के साथ सड़कों पर निकल आए और मंत्रोच्चार के साथ देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन में शामिल हुए. पूरे बांग्लादेश में 10 दिनों के कार्यक्रम के लिए 27 हजार अस्थायी पूजा पंडालों का निर्माण किया गया जिसमें से ढाका में 192 पंडाल बनाये गए थे. पिछले वर्ष पूजा पंडालों की संख्या 24 हजार थी.