दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू) में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने एक बार फिर बाजी मारते हुए चार में से तीन अहम पदों पर कब्जा कर लिया है. अखिल भारतीय छात्र संगठन (एबीवीपी) को केवल अध्यक्ष पद से संताष करना पड़ा.
एबीवीपी की प्रत्याशी नूपुर शर्मा ने एनएसयूआई की प्रत्याशी सोनिया सप्रा को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. वहीं एनएसयूआई के मनोहर नागर (उपाध्यक्ष), अमित चौधरी (महासचिव) और आशीष गहलौत (संयुक्त सचिव) ने अपना कब्जा जमाया.
पिछले पांच साल के बाद एबीवीपी ने एक बार फिर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. पिछले साल चारों सीटों पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की थी.