केंद्रीय खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. बताया जा रहा है कि प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड के लिए राज्य सरकार ने धाविका दुती चंद के नाम का प्रस्ताव भेजा था. वहीं खेल रत्न के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह का नाम भेजा गया था. खेल मंत्रालय ने दोनों का ही नामांकन खारिज कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के जरिये यह जानकारी दी है.
एएनआई की खबर के अनुसार स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सूत्रों ने जानकारी दी है कि राज्य सरकारों ने नामांकन के लिए निर्धारित समयावधि समाप्त हो जाने के बाद इनके नाम भेजे थे, इसीलिए इनके नामांकन खारिज हुए. विशेषकर दुती चंद के मामले में डेडलाइन बीत जाने के अलावा मेडलों की संख्या भी रैंकिंग के क्रम में नहीं थी.
मंत्रालय ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से दिए गए नामांकन के लिए रैंकिंग का क्रम देने को कहा और वह इसमें पांचवें स्थान पर हैं. इसलिए उनका नामांकन खारिज कर दिया गया.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलीं दुती चंद
एएनआई के अनुसार दुती चंद ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात कर विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता स्वर्ण पदक दिखाते हुए अर्जुन अवॉर्ड के लिए अपनी फाइल फिर से खेल मंत्रालय को भेजने का अनुरोध किया.
दुती के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मेरे नाम का प्रस्ताव फिर से भेजने का आश्वासन दिया और मुझे चिंता न करने और आगामी प्रतियोगिता की तैयारी पर ध्यान देने को कहा था.
दुती ने कहा कि अर्जुन अवॉर्ड तब तक मिस नहीं हुआ है, जब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती. मुझे जानकारी मिली कि लोकसभा, विधानसभा चुनाव और फानी चक्रवात के कारण मेरे नाम का प्रस्ताव देर से गया.
उन्होंने कहा कि साल 2013 से मेरे प्रदर्शन में निरंतरता रही है. मैंने जकार्ता में दो मेडल जीते थे और अब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीता. भविष्य में देश के लिए और पदक जीतूंगी.