scorecardresearch
 

AAP विधायक नरेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने किया हड़ताल का ऐलान

द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के तमाम वकीलों ने 26 जुलाई को जिले के सभी कोर्ट में हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के बार काउंसिल की ओर से भी पंजाब के वकीलों से मंगलवार को कोर्ट ना आने की अपील की गई है.

Advertisement
X
विधायक नरेश यादव
विधायक नरेश यादव

Advertisement

पंजाब के मलेरकोटला मामले में आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव एक तरफ पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं, तो दिल्ली में समर्थकों ने विधायक की गिरफ्तारी का विरोध करना शुरू कर दिया है.

वकीलों से कोर्ट ना आने की अपील
द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के तमाम वकीलों ने 26 जुलाई को जिले के सभी कोर्ट में हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के बार काउंसिल की ओर से भी पंजाब के वकीलों से मंगलवार को कोर्ट ना आने की अपील की गई है.

पंजाब पुलिस पर लगाया आरोप
द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस जाखड़ ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखते हुआ कहा है, 'महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव एसोसिएशन के सदस्य हैं, जिन्हें फर्जी मामले में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.' चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि विधायक से तीन बार पूछताछ करने के बाद भी पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले दहशत का माहौल बनाया.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने विधायक नरेश यादव को पंजाब में सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन ने पंजाब पुलिस पर पंजाब सरकार के दवाब में काम करने का आरोप लगाया है. द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन ने हरियाणा-पंजाब की बार काउंसिल को भी चिट्ठी लिखकर हड़ताल का समर्थन करने की गुहार लगाई थी.

Advertisement
Advertisement