scorecardresearch
 

शराब माफिया के दबाव में महिला डीएसपी ने छोड़ी नौकरी, कहा- 'रम राज्य' चला रहे हैं सीएम सिद्धरमैया

कर्नाटक में तैनात एक महिला पुलिस अफसर ने शराब माफिया के दबाव में नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. डिप्टी एसपी अनुपमा शेनॉय ने राज्य में शराब माफिया के रैकेट का पर्दाफाश करने और अपना दर्द बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

Advertisement
X
बल्लारी जिले में कुडलिगी सब डिविजन की डिप्टी एसपी अनुपमा शेनॉय
बल्लारी जिले में कुडलिगी सब डिविजन की डिप्टी एसपी अनुपमा शेनॉय

Advertisement

कर्नाटक में तैनात एक महिला पुलिस अफसर ने शराब माफिया के दबाव में नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. बल्लारी जिले में कुडलिगी सब डिविजन की डिप्टी एसपी अनुपमा शेनॉय ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के राज में 'रम राज्य' का बोलबाला होने का आरोप लगाया है.

देना पड़ा पद से इस्तीफा
अनुपमा ने शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए तमाम कोशिशें की थी. इन्होंने शराब के गैरकानूनी बिजनेस पर रोक लगाने के लिए प्रेस रिलीज जारी कर लोगों से मदद तक मांगी. आखिरकार, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाया अभि‍यान
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभि‍यान चलाने के लिए मशहूर इस पुलिस अफसर का कुछ महीने में ही महज इसलिए तबादला कर दिया गया था कि इन्होंने एक मंत्री जी का कॉल रिसीव नहीं किया था. अनुपमा ने राज्य में शराब माफिया के रैकेट का पर्दाफाश करने और अपना दर्द बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इन्होंने फेसबुक पर लिखा है, 'शराब लॉबी को सलाम कहिए, कुडलिगी की जनता शराब लॉबी को सलाम करे'.

Advertisement

शराब माफिया का था दबाव
बताया जा रहा है कि शहर में अंबेडकर भवन के रास्ते पर एक शराब की दुकान के विस्तार से जुड़े मामले में शराब माफिया का उन पर दबाव था, जिससे वो काफी निराश हो गईं. उन्होंने कहा कि वो शराब माफिया के आगे कभी घुटने नहीं टेकेंगी, भले ही उन्हें नौकरी ही क्यों न छोड़नी पड़े.

लोग कर रहें इस्तीफा वापस लेने की अपील
अनुपमा के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे हैं. एक यूजर ने फेसबुक पर साफ-साफ लिखा है कि यह सब जिला प्रभारी और श्रम मंत्री पी टी परमेश्वर नायक की करतूत है. इस पोस्ट के जवाब में अनुपमा ने लिखा है, 'I like it'.

Advertisement
Advertisement