scorecardresearch
 

चीन के नागरिकों के लिए भारत ने लॉन्च की ई-वीजा की सुविधा

भारत ने पहली बार गुरुवार को चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा की शुरुआत की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस पहल से पड़ोसी देश के साथ ना सिर्फ रिश्तें मजबूत होंगे. बल्कि देश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारत ने पहली बार गुरुवार को चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा की शुरुआत की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस पहल से पड़ोसी देश के साथ ना सिर्फ रिश्तें मजबूत होंगे. बल्कि देश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

देश के 9 एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं चीनी नागरिक
इस सुविधा के तहत भारत के 9 एयरपोर्ट को चिन्हित किया गया है. ई-वीजा अप्लाई करने वाले चीनी नागरिक इनमें से किसी एक एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं..

पीएम मोदी ने 'वेबो' पर किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट वेबो पर इस नई शुरुआत का ऐलान किया. उन्होंने चीनी भाषा में लिखे अपने संदेश में कहा, 'मैं बेहद खुशी के साथ आपसे यह बात शेयर कर रहा हूं कि चीन के जिन नागरिकों के पास पासपोर्ट है वो ई-टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'अपने चीन दौरे पर मैंने इसपर चर्चा की थी और भारत सरकार ने अपना वादा पूरा किया है.'.

वेबो पर पीएम मोदी के 1.76 लाख फॉलोवर हैं.

Advertisement
Advertisement