scorecardresearch
 

कैट परीक्षा 2010 में प्रत्येक छात्र के प्रश्नपत्र होंगे अलग अलग

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में दाखिले के लिए एक ही स्थान पर एक ही समय होने वाली कैट परीक्षा दे रहे छात्रों के प्रश्नपत्र अलग अलग हों तो चौंकिए नहीं. कैट 2010 में ऐसा ही होने जा रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में दाखिले के लिए एक ही स्थान पर एक ही समय होने वाली कैट परीक्षा दे रहे छात्रों के प्रश्नपत्र अलग अलग हों तो चौंकिए नहीं. कैट 2010 में ऐसा ही होने जा रहा है.

परीक्षा में सटीकता एवं निष्पक्षता बनाये रखने के उद्देश्य से इस बार अंतरराष्ट्रीय मानदंडों पर आधारित बहु विविध प्रश्नपत्र तैयार किये गए हैं.

गौरतलब है कि इस साल कैट परीक्षा 27 अक्तूबर से 24 नवंबर के बीच देश के 33 शहरों में आयोजित की जा रही है.

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था प्रोमेट्रिक के प्रबंध निदेशक सौमित्र राय ने कहा कि प्रत्येक छात्र का प्रश्न पत्र एक दूसरे से थोड़ा भिन्न होगा लेकिन इनका मूल्यांकन एक स्केल पर होगा. प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन तीन खंडों और चार स्तरों पर किया जायेगा और लेकिन एक खंड में उच्च स्कोर का अर्थ यह नहीं होगा कि छात्र को दूसरे खंड में भी अधिक अंक प्राप्त होंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चूंकी प्रत्येक प्रश्नपत्र एक दूसरे से थोड़े भिन्न होंगे, इसलिए संभव है कि कुछ प्रश्न अधिक कठिन हों . अगर दो छात्रों को अलग अलग प्रश्न पत्र मिले हैं और उन्होंने समान प्रश्नों के सही उत्तर दिये हैं तो इन्हें एक स्तर पर रखना उचित नहीं होगा . इसको ध्यान में रखते हुए दोनों छात्रों के प्रश्नपत्रों की तुलना की जायेगी और दोनों पत्रों में जो प्रश्न समान होंगे उसमें प्राप्त अंक को आधार बनाया जायेगा.

तीसरे स्तर में एक सामान्य स्केल पर पसे’टाइल तैयार कर और तुलनात्मक आधार पर रैंक प्रदान की जायेगी.{mospagebreak}

कैट परीक्षा 2010 में निष्पक्षता, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक छात्र को एक सामान्य मापदंड पर परखने, अलग अलग तिथियों में अलग अलग समय पर परीक्षा लेने और प्रश्नपत्र के तथ्यों की सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है.

मूल्यांकन की पद्धति के अनुसार, प्रथम स्तर पर छात्र के प्राप्तांक की गणना होगी जिसके तहत प्रत्येक सही उत्तर पर छात्र को तीन अंक और गलत होने पर उसमें से एक अंक काट लिये जायेंगे. प्रत्येक प्रश्नपत्र को समान रूप से चुनौतीपूर्ण बनाने का प्रयास किया गया है. कैट 2010 परीक्षा की अवधि 2 घंटा 30 मिनट की होगी जिसमें तीन खंडों में 60 प्रश्न होंगे. परीक्षा परिणाम 12 जनवरी 2011 को घोषित होंगे.

Advertisement

पिछले साल पहली बार कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट 2009) परीक्षा ऑनलाइन हुई थी लेकिन तकनीकी खामियों ने इसकी व्यावहारिकता पर सवाल खड़े कर दिए थे.

आनलाइन परीक्षा के आयोजन की त्रुटिहीन व्यवस्था के तहत पोमेट्रिक समुचित संसाधनों का उपयोग कर इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि छात्रों को किसी प्रकार कर परेशानी नहीं हो.

कैट परीक्षा 2010 की विवरणिका 30 अगस्त से 27 सितंबर के बीच एक्सिस बैंक में उपलब्ध होगी और पंजीकरण 30 सितंबर को बंद हो जायेगा. पिछली बार के अनुभव के बाद इस साल परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए पुख्ता तैयारियां की गई है जिसमें 2.5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement