scorecardresearch
 
Advertisement

e-एजेंडा : मोदी सरकार के मंत्रियों ने बताया-कैसे आत्मनिर्भर बनेगा भारत

aajtak.in | 16 मई 2020, 9:01 PM IST

कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का सीधा असर लोगों के आम जीवन औ कारोबार पर पड़ा है. इस संकट की वजह से लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान करते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना लॉन्च की है. आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कैसे होगा और इसके सामने क्या चुनौतियां हैं, इसे लेकर ई-एजेंडा आजतक के मंच पर मोदी सरकार के कई दिग्गज मंत्रियों ने शिरकत की. सत्र की शुरुआत केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ हुई जबकि समाप्ति केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सत्र के साथ हुई.

 

 

8:32 PM (4 वर्ष पहले)

मैंने कोरोना वायरस पर चीन का नाम नहीं लिया: गडकरी

Posted by :- Kunal kaushal
कोरोना वायरस पर साजिश को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने कभी चीन का नाम नहीं लिया है. ये बिल्कुल नया वायरस है और जिस दिन इसका वैक्सीन मिल गया उस दिन के बाद इससे डरने की जरूरत नहीं है.

8:29 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यों के पास पैसा नहीं: गडकरी

Posted by :- Kunal kaushal
लोगों को राहत देने को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि राज्य सरकार के पास भी पैसा नहीं है और केंद्र सरकार का भी राजस्व गिरा है. कोरोना की वजह से राजस्व में भारी कमी आई है इसलिए इस बुरे दौर में सबको साथ मिलकर चलने की जरूरत है. हमसब लोग संकट में है.



8:17 PM (4 वर्ष पहले)

निवेश और निर्यात पर जोर: गडकरी

Posted by :- Kunal kaushal
गडकरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए अब सरकार निवेश और निर्यात पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिससे देश में उत्पादन बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ा जा सके.
8:12 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना काल में सरप्लस उत्पादन: गडकरी

Posted by :- Kunal kaushal
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हमारे देश ने इस संकटकाल में भी पीपीई किट, सैनिटाइजर, और मास्क का सरप्लस उत्पादन किया, हमारे देश में प्रतिभा और तकनीक की कमी नहीं है. अब हम देश में पहले के मुकाबले ज्यादा उत्पादन पर जोर देंगे.
Advertisement
8:06 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस के साथ जीने की कला सीखनी होगी: गडकरी

Posted by :- Kunal kaushal
आजतक के विशेष कार्यक्रम ई-एजेंडा के आखिरी सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा हमें अब कोरोना वायरस के साथ जीने की कला सीखनी होगी.

2:43 PM (4 वर्ष पहले)

किसी से जवाब मांगना सियासत नहीं होताः तिवारी

Posted by :- Tirupati Srivastava
मनीष तिवारी ने कहा कि मैं जयंत सिन्हा को याद दिलाना चाहता हूं, किसी से जवाब मांगना सियासत नहीं होता. लाखों मजदूर पलायन कर रहे हैं. भारत के विभाजन के बाद सबसे बड़ी मानवीय आपदा है. उन्होंने कहा कि 25 मार्च से 16 मई तक बसों का इंतजाम नहीं कराया. वित्त मंत्री कहती हैं कि श्रमिक ट्रेन ने 10 लाख लोगों को पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि 11 करोड़ मजदूर हैं, फिर तीन करोड़ 90 लाख सड़कों पर धक्के क्यों खा रहे हैं. वहीं, बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं इंसानियत के तौर पर भीख मांग रहा हूं. जो रोड पर हैं उन्हें घर पहुंचाएं. राज्यों को इसमें केंद्र का सहयोग करना चाहिए. मनीष तिवारी के सवाल पर जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार ने करोड़ों लोगों को जान बचाई इसलिए हम दोषी है. प्रशासनिक समझदारी के कारण हम सुरक्षित हैं.
2:29 PM (4 वर्ष पहले)

क्या मजदूरों को सुरक्षित नहीं पहुंचाया जा सकताः मनीष तिवारी

Posted by :- Tirupati Srivastava
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि भारत को राहत पैकेज की जरूरत थी, लेकिन सरकार ने लोन मेला लगा दिया. इस संकट की घड़ी में लोन मेला की जरूरत नहीं थी. मनीष तिवारी ने कहा कि क्यों रोज मजदूर रेल के आगे कट रहे हैं, क्यों रोड पर डेथ हो रही है, क्या मजदूरों को सुरक्षित नहीं पहुंचाया जा सकता है? सरकार को उनके बार में सोचना चाहिए.
Advertisement
1:55 PM (4 वर्ष पहले)

यात्रा का तौर-तरीका बदलेगाः पीयूष गोयल

Posted by :- Tirupati Srivastava
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोरोना काल में भारतीय रेल 'मानवता एक्सप्रेस' की तरह चल रही है. कोरोना के कारण यात्रा का तौर-तरीका बदलेगा. हम सभी को इसमें थोड़ा परिवर्तन करना पड़ेगा. इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अहम कदम उठाए जा रहे हैं. व्यापार, लघु उद्योग को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. कोरोना के साथ हमें जीना होगा. हम ये लड़ाई जीतेंगे.
1:19 PM (4 वर्ष पहले)

41 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाया गयाः नकवी

Posted by :- Tirupati Srivastava
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उद्योग-व्यापार और यातायात सब ठप होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को स्वदेशी से परेशानी है. उनको भलाई के काम हजम नहीं होते. यह उधार नहीं, किसानों का उद्धार है. 41 करोड़ से अधिक किसानों को मजदूरों को इसी दौरान डीबीटी से लाभ पहुंचाया गया है.
12:50 PM (4 वर्ष पहले)

राहत पैकेज 5 किश्त में क्यों, सान्याल ने दिया जवाब

Posted by :- Kunal kaushal
राहत पैकेज की घोषणा 5 किश्त में क्यों हो रही है इस पर आर्थिक सलाहकार सान्याल ने कहा कि
20 लाख करोड़ खर्च करना आसान नहीं है, ये टैक्सपेयर्स का पैसा है. इसलिए हम काफी सोचसमझ कर कदम उठा रहे हैं. एक—एक कदम को लोगों को समझाकर आगे बढ़ रहे हैं
12:36 PM (4 वर्ष पहले)

1991 की तरह आर्थिक ढांचे में सुधार की जरूरत: सान्याल

Posted by :- Kunal kaushal
लॉकडाउन को लेकर वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने भी आज तक के विशेष कार्यक्रम e-एजेंडा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि 1991 की तरह एक बार फिर देश के आर्थिक ढांचे में सुधार लाकर उसे सक्षम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि सबको आजादी दी गई लेकिन किसान पर शर्त रखे गए कि वो अपना अनाज कहां बेचेंगे कैसे बेचेंगे.अब उन्हें इससे आजादी मिलेगी.
Advertisement
12:15 PM (4 वर्ष पहले)

जल, जीवन मिशन से बड़े पैमाने पर रोजगार: शेखावत

Posted by :- Kunal kaushal
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल, जीवन मिशन रोजगार देने वाली योजना है, नरेगा के तहत इसमें काम लिया जा सकता है. गरीब मजदूरों को इसमें व्यापक तौर पर मौके मिलते हैं लेकिन इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है.
12:08 PM (4 वर्ष पहले)

मजदूरों की मौत दर्दनाक: शेखावत

Posted by :- Kunal kaushal
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी आज तक के विशेष कार्यक्रम e-एजेंडा में हिस्सा लिया. लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों के सड़कों पर आ जाने और हादसों में लगातार उनकी जान जाने की घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. औरेया में मजदूरों की मौत को उन्होंने दर्दनाक बताया. उन्होंने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि मजदूर पैदल क्यों चल रहे हैं.

Advertisement
11:50 AM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस की हालत अंगूर खट्टे हैं जैसी है: जावड़ेकर

Posted by :- Kunal kaushal
विपक्ष के सरकार पर सवाल उठाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस की हालत अंगूर खट्टे हैं वाली है. कांग्रेस पार्टी अभी तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पायी है कि सत्ता से बाहर है.
11:40 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल की मांग से ज्यादा सरकार ने गरीबों को दिया: जावड़ेकर

Posted by :- Kunal kaushal
सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज का ऐलान किया था. उन्होंने  कहा कि दो महीने में सारे प्रवासी श्रमिकों को 10 किलो गेहूं या चावल और साथ में 1 किलो दाल फ्री मिल रही है. वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के तहत सबको फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी गरीबों के लिए मांग कर रहे हैं सरकार ने उससे ज्यादा ही दिया है.


11:27 AM (4 वर्ष पहले)

लॉकडाउन 4.0 आर्थिक गतिविधियों पर जोर: स्मृति ईरानी

Posted by :- Kunal kaushal
लॉकडाउन 4.0 में आर्थिक गतिविधियों को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि जब हम कड़े लॉकडाउन में पीपीई जैसी बड़ी इंडस्ट्री खड़े कर सकते हैं तो अर्थव्यवस्था अब बेहतर ही होगी. जैसे प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना होगा. चेहरे को कवर करना होगा कुछ समय के लिए.
11:16 AM (4 वर्ष पहले)

गरीब कल्याण के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज: ईरानी

Posted by :- Kunal kaushal
आर्थिक पैकेज पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 20 लाख करोड़ का पैकेज 130 करोड़ की जनता वाले देश में जब घोषित होता है तो देश के हर वर्ग में उम्मीदें जगती हैं. लॉकडाउन की घोषणा जब हुई थी तब सरकार की प्राथमिकता थी कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए. इसके लिए एक लाख 70 हजार करोड़ का एक पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित किया गया.
11:06 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों तक तीन महीने का राशन पहुंचाया: स्मृति ईरानी

Posted by :- Kunal kaushal
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आजतक के ई एजेंडा के विशेष सत्र में शिरकत की, उन्होंने मौजूदा लॉकडाउन और मजदूरों को हो रही दिक्कतों को लेकर कहा कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में गरीबों से लेकर कामगारों तक का ख्याल रखा गया है. 3 महीने का राशन भारत सरकार ने 80 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया. चाहे दिव्यांग हो या वरिष्ठ नागरिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सबका ध्यान रखा गया है.
Advertisement
10:44 AM (4 वर्ष पहले)

विशेष परिस्थितियों की वजह से तेल के दाम में बढ़ोतरी: धर्मेंद्र प्रधान

Posted by :- Kunal kaushal
धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि लॉकडाउन में भी रोज 50-60 लाख एलपीजी सिलेंडरों की डिलिवरी हो रही है. हम चुनौतियों के बीच भी रिफाइनरी और भारत के तेल रिजर्व पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों की वजह से तेल के दाम बढ़ाने पड़े.

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

तेल और गैस की मांग में 70 फीसदी तक की कमी: प्रधान

Posted by :- Kunal kaushal
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी आजतक के विशेष कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को पूरी मजबूती के साथ खड़ा रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है.  हम आत्मविश्वास के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से तेल और गैस की मांग में 70 फीसदी तक की कमी आ गई है.




10:20 AM (4 वर्ष पहले)

पैसा देने में नहीं कार्य क्षमता बढ़ाने में भरोसा: रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Kunal kaushal
आर्थिक पैकेज को दो तरीके से देखना होगा, एक तुरंत राहत और दूसरा नींव बदलने का काम. कुछ लोग पैसा बांटने में विश्वास रखते हैं, लेकिन हमारी सरकार पैसा देकर लोगों की क्षमता बढ़ाना चाहती है. हमारे IT मंत्रालय में 12 लाख बच्चे काम करते हैं, आज इन्होंने खुद ही E-स्टोर शुरू कर दिया, खुद का काम शुरू किया, मेडिकल का काम शुरू किया. मजदूर, पलायन को लेकर जो ऐलान हुए हैं वो सिर्फ अभी के लिए हैं, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव भविष्य के लिए है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि शायद हमें कोरोना के साथ जीना पड़े, लेकिन मेरा मानना है कि 6-7 महीने में देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर खड़ी हो सकती है.
10:06 AM (4 वर्ष पहले)

किसान और मजदूरों पर विशेष ध्यान: रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Kunal kaushal
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मजदूरों के अलावा किसानों पर फोकस किया गया है, 52 हजार करोड़ रुपये से अधिक पैसा आज लोगों के हाथ में पहुंच गया है. इसमें सीधे खाते में पैसा, खर्चा, अनाज दिया जा रहा है. विपक्ष पूछ रहा है कैश कहां है, लेकिन हमारी सरकार डिजिटल के भरोसे चलती है. दो महीने के अंदर 52 हजार करोड़ से अधिक भेज दिया है.
10:04 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना में सिर्फ दुआ और लॉकडाउन है: रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Kunal kaushal
केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजतक के ई एजेंडा के विशेष सत्र में कहा कि कोरोना ने पूरी दुनिया को उलट दिया है. अभी जो हो रहा है ऐसा 150-200 साल में एक बार होता है. पूरी दुनिया में लोग मर रहे हैं. यह एक विपदा है जिसकी न कोई दवा और न ही वैक्सीन है. सिर्फ दुआ और लॉकडाउन है.
Advertisement
9:50 AM (4 वर्ष पहले)

आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ होगी सत्र की शुरुआत

Posted by :- Kunal kaushal
आजतक के विशेष कार्यक्रम ई-एजेंडा के मंच पर अब से थोड़ी देर बाद देश के आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद शिरकत करेंगे और  कोरोना जैसी चुनौती के बीच भारत आत्मनिर्भर कैसे बनेगा इस पर अपनी राय रखेंगे.
9:42 AM (4 वर्ष पहले)

ये मंत्री करेंगे शिरकत

Posted by :- Bikesh Tiwari
एजेंडा आजतक में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, गजेंद्र सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्तार अब्बास नकवी और नितिन गडकरी शिरकत करेंगे.
Advertisement
Advertisement