विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से भारत लौटी गीता के मां-बाप को तलाश करने की मुहिम तेज कर दी है. सुषमा स्वराज ने जनता से गीता के परिजनों को तलाशने में मदद करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गीता के मां-बाप को मिलवाएगा उसे एक लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे.
EAM Sushma Swaraj appeals people to help Geeta (Indian girl brought back from Pakistan in 2015 ) in finding her parents pic.twitter.com/hBdQT83qn2
— ANI (@ANI) October 1, 2017
सुषमा स्वराज ने कहा कि जब भी मैं गीता से मिलती हूं तो वो शिकायत करती है और कहती है कि मैडम किसी तरह मेरे मां-बाप को ढूंढ दो. सुषमा स्वराज ने अपील करते हुए कहा कि जो भी गीता के मां-बाप हों सामने आएं. उन्होंने कहा कि मैं इस बेटी को बोझ नहीं बनने देंगे. इसकी शादी, पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी हम उठाएंगे. विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि गीता का असली नाम गुड्डी है. गुड्डी बचपन से पाकिस्तान में थी, जिसे केंद्र सरकार की कोशिश के बाद भारत लाया गया. कई लोग गुड्डी के मां-बाप बनकर सामने आए थे लेकिन उनकी सच्चाई साबित नहीं हो सकी.Main ye bhi ghoshna karti hoon ki jo vyakti hamein Geeta ke maa-baap ko milwa dega hum ussey 1 Lakh rupaiye ka inam denge: EAM Sushma Swaraj
— ANI (@ANI) October 1, 2017
गौरतलब है कि पूर्व में कई दंपति यह दावा करते हुए सामने आये कि गीता उनकी बेटी है, लेकिन उसने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. विदेश मंत्रालय ने गीता के माता-पिता को ढूंढने का भरसक प्रयास किए लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली.
आपको बता दें कि करीब 2015 में पाकिस्तान से गीता नाम की मूक-बधिर लड़की को भारत लाए जाने की घटना बहुत सुर्खियों में रही थी. गीता को भारत लाने में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों ने अहम भूमिका निभाई थी.